अमेजन प्राइम वीडियो ने मंगलवार को इस साल आने वाली 70 फिल्में और वेब सीरीज घोषणा की है। जिसमें ‘मिर्जापुर’, ‘बंदिश बैंडिट्स’ समेत कुछ वेब शोज की फुटेज भी दिखाई गई। Mirzapur के फर्स्ट फुटेज में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), अली फजल, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, ईशा तलवार समेत ‘मिर्जापुर’ के अन्य किरदार दिखाए गए, लेकिन मुन्ना भैया की झलक इसमें देखने को नहीं मिली।

जिसके बाद फैंस के मन में ये ही सवाल है कि क्या इस बार मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) इस सीजन में होंगे या नहीं? तो हम आपको बता दें कि दिव्येंदु शर्मा इस बार इस सीरीज का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार दिव्येंदु शर्मा उर्फ मुन्ना भैया का भौकाल देखने को नहीं मिलने वाला है। टीवी 9 की रिपोर्ट के अनुसार इस बार मुन्ना भैया का रोल नहीं है, दर्शकों को केवल पुराने दो सीजन के फ्लैशबैक वीडियो से ही काम चलाना होगा।

मुन्ना भैया हुए नदारद तो भड़के फैंस

अमेजन प्राइम वीडियो ने X (पूर्व ट्विटर) पर ‘मिर्जापुर 3’ का एक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें एक जलती हुई कुर्सी नजर आ रही है। कैप्शन में लिखा है,”सिंहासन पर अपना दावा पेश करते हुए गुड्डू और गोलू एक नए दावेदार के खिलाफ खड़े हैं। क्या वे इस आग की चपेट में आकर झुलस जाएंगे या फिर बाहरी ताकतें सत्ता की सीट को हमेशा के लिए नष्ट कर देंगी।” इस पोस्ट पर लोग मुन्ना भैया को लेकर सवाल कर रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि मुन्ना भैया के बिना ‘मिर्जापुर’ कुछ नहीं है।

आपको बता दें कि शो की जो पहली फुटेज सामने आई है, उसमें कालीन भैया कह रहे हैं, “भूल तो नहीं गए हमें?” कुछ पल के इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी का दमदार किरदार काफी प्रभावशाली लग रहा है। बता दें कि ‘मिर्जापुर’ के तीसरे पार्ट के लिए फैंस चार साल से इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब भी इसकी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। इसका पहला पार्ट साल 2018 में आया था। इसके बाद साल 2020 में इसका दूसरा पार्ट आया और अब चार साल बाद मेकर्स ने तीसरे पार्ट का ऐलान किया है।