Munjaya on TV: सुपरनैचुरल हॉरर मूवी ‘मुंज्या’ की काफी तारीफ हुई थी, फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से तारीफ मिली और फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। बहुत से लोग जो ये फिल्म थियेटर में जाकर नहीं देख पाएं उनके लिए गुड न्यूज है, क्योंकि फिल्म ओटीटी से पहले टीवी पर रिलीज हो रही है।

शरवरी वाघ और अभय वर्मा की जोड़ी की जोड़ी फैंस को पसंद आई और ये फिल्म मैडॉक ने ही बनाई है। जो उनकी सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। ये फिल्म स्त्री के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। जबकि ये फिल्म चंदू चैंपियन की रिलीज के एक हफ्ते बाद रिलीज हुई थी।

टीवी पर कब आएगी ‘मुंज्या’?

24 अगस्त 2024, शनिवार को रात 8 बजे ये फिल्म टीवी पर आएगी। इसे आप स्टार गोल्ड चैनल पर देख सकते हैं। यानी कि वीकेंड पर पूरे परिवार के साथ ये फिल्म देख सकते हैं, बस आपके टीवी पर स्टार गोल्ड चैनल आना चाहिए।

शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में दिखेंगे अभय वर्मा?

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मुंज्या एक्टर अभय वर्मा को शाहरुख खान की फिल्म किंग में एक रोल ऑफर हुआ है। इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी हैं। फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट करेगी। अभय वर्मा के रोल के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।