मशहूर शायर मुनव्वर राणा हाल ही में दिये गए अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उनका कहना है कि अगर उत्तर प्रदेश में AIMIM की मदद से योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। अपने इस बयान को लेकर मुनव्वर राणा लोगों के निशाने पर आ गए हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने न्यूज 24 को भी इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हिंदुओं को डराकर मुस्लिमों को सताकर इनकी सियासत चलती है। इसके साथ ही मुनव्वर राणा ने ‘टू चाइल्ड पॉलिसी’ पर भी बयान दिया।
मुनव्वर राणा ने योगी सरकार द्वारा लाई गई ‘टू चाइल्ड पॉलिसी’ पर बात करते हुए कहा, “दो से ज्यादा बच्चे इसलिए होते हैं, क्योंकि दो तो एनकाउंटर में मार दिये जाते हैं। एक कोरोना में मार दिया जाता है, एक एक्सीडेंट में मर जाता है। जैसे मुर्गी के बच्चे लोग 10 खरीदते हैं, जिससे बाद में 2 या 3 बच जाए।”
मुनव्वर राणा ने अपने बयान में आगे कहा, “इसी तरह से, चाहे मुस्लिम हो या हिंदू, ज्यादा बच्चे लोग इसलिए ही पैदा करते हैं। ताकि कोई तो कमाकर रोटी लाकर देने लायक रहेगा, बाकि को तो आप मार देंगे किसी न किसी बहाने। आतंकवादी बनाकर महीनों-सालों के लिए बंद कर देंगे।”
2 बच्चे एनकाउंटर में और 1 कोरोना में मार दिया जाता है, इसीलिए हम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं’: Munawwar Rana#UPElection2022 #MunawwarRana pic.twitter.com/Mz2a7wudTG
— News24 (@news24tvchannel) July 18, 2021
मुनव्वर राणा यहीं नहीं रुके। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम पर सरकार को घेरते हुए कहा, “मौजूदा सरकार की सियासत हिंदू-मुस्लिम करके ही चलती है। हिंदुओं को डराकर, मुस्लिमों को सताकर, किसी को पकड़ेंगे और बोलेंगे कि तूने लड़की भगाई। किसी पर धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाएंगे।”
मुनव्वर राणा ने अपने बयान में कुछ ही दिनों पहले 1000 लोगों का धर्मांतरण होने के मामले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “ये बात हिंदूवादियों को अपशब्द कहना हुआ। क्या वो इतने कमजोर अकीदे के हैं कि कोई पंक्चर जोड़ने वाली कौम के कहने पर हिंदू छोड़कर मुस्लिम हो जाएंगे।”
मुनव्वर राणा ने अपने बयान में सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा, “इस मामले पर बयान देना, चाहे वह सीएम का हो, एटीएस का हो या किसी और का हो। यह बात हिंदू धर्म को अपशब्द कहना है। हिंदू कौम बिकाऊ कौम नहीं है।” बता दें कि मुनव्वर राणा ने AIMIM पर बयान देते हुए कहा था, “उनके चुनाव लड़ने से बीजेपी को ही फायदा होगा।”