बिग बॉस का 17 वां सीजन भले ही खत्म हो चुका हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट अकसर ही चर्चा में बने रहते हैं। इस सीजन के विजेता मुनव्वर फारूकी बने थे। शो के अंदर मुनव्वर को लेकर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने शो में कॉमेडियन को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। उन पर कई गंभीर आरोप भी लगे थे। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। वो बात और है कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने मुनव्वर को ही सपोर्ट किया था।
वहीं मुनव्वर फारूकी को आज भी लोग आयशा खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर छेड़ा जाता है। अब हाल ही में मुनव्वर एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां लोगों ने आयशा का नाम लेकर उनकी खिंचाई करनी शुरू कर दी। हालांकि कॉमेडियन खुद इस दौरान आयशा पर तंज कसते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मुनव्वर की फैंस ने ली फिरकी
दरअसल मुनव्वर फारूकी हाल ही में हैदराबाद में एक इवेंट के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद उनके फैंस ने शानदार वेलकम किया और कॉमेडियन से शायरी सुनाने की रिक्वेस्ट की। मुनव्वर फारूकी ने भी अपने फैंस को एंटरटेन करते हुए शायरी सुनाई। इस दौरान भीड़ ने आयशा खान का नाम जपना शुरू कर दिया। हूटिंग होने लगी। ये सुनकर मुनव्वर हंसने लगे। उन्होंने पहले तो पॉज लिया और फिर बोले, ‘बेली डांस नहीं आता है मेरे को। मेरे को सिर्फ शायरी आती है। वो मैंने आपको सुना दी है।’
कॉमेडियन की बात सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘लोग आयशा और मुनव्वर को साथ देखना चाहते हैं।’ एक ने लिखा कि ‘मुनव्वर का जवाब सुनकर मजा आ गया।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अच्छा जवाब दिया मुनव्वर।’
आयशा ने लगाए थे मुनव्वर पर गंभीर आरोप
गौरतलब है कि बिग बॉस 17 में आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। शो में आ कर आयशा ने मुनव्वर पर टू टाइमिंग का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘वो सिर्फ मुझे ही चीट नहीं कर रहा है, बल्कि नाजिला को भी दूसरी औरतों के साथ चीट किया है। एक समय पर वो पांच औरतों के साथ था और सबसे झूठ बोलता था। जब वो मेरे और नाजिला के साथ रिश्ते में था, तब उसने इस शो में आने से पहले एक और लड़की को रिश्ता भेजा था।’
