बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो ‘लॉक अप’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में कंगना के शो में एक ऐसे राज से पर्दा हटा है, जिससे दर्शन दंग रह गए हैं। शो के सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने अपने जीवन से जुड़ी सबसे बड़ी सच्चाई दुनिया के सामने ला दी है।

शदीशुदा हैं मुनव्वर: स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ के बारे में दर्शकों को कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन अब शो में मुनव्वर का नाम अंजली से जोड़ा जा रहा है। बाहर उनके नाम का हैशटैग भी चल रहा है। इसी बीच कॉमेडियन ने खुलासा किया कि असल जिंदगी में वो शादीशुदा हैं। इतना ही नहीं उनका एक बेटा भी है।

छोटी उम्र में हो गई थी शादी: मुनव्वर ने बताया कि उनकी शादी बेहद कम उम्र में हो गई थी। उनका कहना है कि अपनी बीवी और बच्चे के लिए ही वो इस शो का हिस्सा बने हैं। उनकी सच्चाई जानकर शो के अन्य कंटेस्टेंट भी हैरान रह गए।

कंगना ने पूछा था सवाल: दरअसल शो के जजमेंट डे पर कंगना रनौत ने मुनव्वर फारूकी को सोशल मीडिया पर चल रही खुछ खबरों के बारे में बताया। इसी के साथ कंगना ने उन्हें एक धुंधली तस्वीर दिखाते हुए पूछा कि क्या ये सच हैं? हालांकि मुनव्वर ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार किया। फिर कंगना के कहने पर उन्होंने सच्चाई बता दी। सच कहते हुए मुनव्वर ने कहा कि वो कई साल से शादीशुदा हैं। इस शादी से उनका एक बच्चा भी है। उन्होंने कहा कि वो 1.5 साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं।

आपको बता दें कि इन दिनों एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें मुनव्वर एक महिला और बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर हर कोई ये जानना चाहता है कि मुनव्वर के साथ खड़ी महिला से उनका क्या रिश्ता है? खैर अब मुनव्वर ने खुद ही बता दिया है कि तस्वीर में दिखने वाली महिला उनकी पत्नी और बच्चा उनका बेटा है।