कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी का विवादों से पुराना नाता है। कभी उन्हें चलते शो में हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था, एक बार फिर उनकी जुबान से ऐसा कुछ निकला है, जिसके लिए वो मुसीबत में फंस सकते हैं। मुनव्वर ने कोंकणी समुदाय पर कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनकर बीजेपी नेता भड़क गए हैं और उन्होंने मुनव्वर को पाकिस्तान भेजने की धमकी दे डाली है।

क्या है मामला?

मुनव्वर ने पिछले हफ्ते अपने शो में महाराष्ट्र के कोंकणी समुदाय के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था, “ये कोंकणी लोग * बनाते हैं।” मुनव्वर के शब्दों को लेकर विवाद खड़ा हो  गया है और कोंकणी समुदाय के लोग बुरी तरह भड़क गए हैं।

बीजेपी नेता नितेश राणे ने दी धमकी

मुनव्वर के बयान पर बीजेपी नेता नितेश राणे बुरी तरह आग बबूला हो गए। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए मुनव्वर को कहा- ‘तुम जैसे हरे सांप को पाकिस्तान भेजने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। ये कोंकण के लोगों के लिए अपशब्द कह रहा है। अगर माफी नहीं मांगी तो पाकिस्तान भेजने में वक्त नहीं लगाएंगे।”

लोगों को दिया मुनव्वर को पीटने का ऑफर

एकनाथ शिंदे गुट के नेता, विधायक और सिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टी सदा सरवणकर के बेटे समाधान सरवणकर ने मुनव्वर की पिटाई के लिए लोगों के सामने एक ऑफर रखा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि जो भी मुनव्वर की पिटाई करेगा उसे 1 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। मुनव्वर को उनके शब्दों के लिए माफी मांगने को कहा गया। ये तक कहा गया कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उन्हें रौंद दिया जाएगा।

मुनव्वर ने मांगी माफी

बात बढ़ने के बाद मुनव्वर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने वीडियो में बताया है कि कुछ समय पहले एक शो था, जिसमें ऑडियंस से बात करते हुए कोकण को लेकर बात हुई, जिसे गलत समझा गया। उन्होंने कहा, “कुछ लोगों को लगता है कि मैंने कोंकणी समुदाय के बारे में कुछ गलत बोला है. उनका मजाक उड़ाया है तो ऐसा नहीं था। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। वो क्राउड वर्क था, बातचीत में मेरे मुंह से वो चीज निकली। लेकिन मैंने देखा कि कुछ लोगों का दिल दुखा है, मेरा काम हंसाना है इसलिए मैं नहीं चाहता किसी का भी दिल दुखे, मैं दिल से माफी मांगना चाहूंगा, जिनको भी बुरा लगा उनको सॉरी।”