मुमताज ने शर्मिला टैगोर के साथ अपने कॉम्प्टीशन को लेकर खुलकर बात की, एक्ट्रेस ने बताया ये राजेश खन्ना के साथ फिल्मों में काम करने को लेकर थी। मुमताज और शर्मिला टैगोर जब अपने करियर के टॉप पर थीं उस वक्त उनके बीच कड़ा मुकाबला रहता था। अब एक हालिया इंटरव्यू में मुमताज ने उस कॉम्पटीशन को याद किया।
विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में मुमताज से जब उनकी और शर्मिला टैगोर की तुलना के बारे में बात की गई तो मुमताज ने जवाब दिया, “प्रतिस्पर्धा किस बात की? मेरा शर्मिला टैगोर से कोई लेना-देना नहीं था। वह भी टॉप एक्ट्रेस थीं और मैं भी।” हालांकि, मुमताज ने यह भी कहा कि उन्होंने शर्मिला से ज्यादा अवार्ड जीते हैं।
मुमताज ने कहा, “मुझे लगता है मैंने जितने अवार्ड्स जीते हैं, वह शर्मिला से कहीं ज्यादा हैं। मैंने ज्यादा अवार्ड्स जीते हैं। हम दोनों खूबसूरत थे, तो मुझे उनसे जलन क्यों हो सकती थी? मैं कभी भी उनसे नहीं जलती थी, मुझे समझ नहीं आता लोग ऐसा क्यों सोचते हैं।”
मधुबाला नहीं दे सकती थीं बच्चे को जन्म तो दिलीप कुमार ने तोड़ा रिश्ता, मुमताज का चौंकाने वाला खुलासा
मुमताज ने जब पूछा गया कि क्या जब सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ था तब उन्होंने शर्मिला से संपर्क किया था। तब मुमताज ने कहा, “नहीं, मैंने उन्हें कॉल नहीं किया। मैं किसी को फोन नहीं करती। कई लोग मरे, मैंने किसी को फोन नहीं किया। मैं लंदन में रहती हूं और जहां भी मेरे पति जाते हैं, मैं केन्या, उगांडा, हर जगह जाती हूं। मैं मुंबई सिर्फ 6 महीने में एक बार आती हूं, क्योंकि मैं यहां पैदा हुई हूं और मुझे भारत से बहुत प्यार है। मैं जो कुछ भी हूं, वह भारतीयों से मिले प्यार के कारण हूं।”
मुमताज ने आगे बताया कि क्योंकि वह और शर्मिला कभी करीबी नहीं थीं, इसलिये उन्होंने सैफ के हाल-चाल पूछने की जरूरत महसूस नहीं की। मुमताज ने कहा, “मैं कभी भी उनके करीब नहीं थी। ना हमारी दोस्ती थी। उनके अपने दोस्त थे और मेरे अपने।”
शर्मिला टैगोर और मुमताज दोनों में एक चीज कॉमन थी कि दोनों की राजेश खन्ना के साथ हिट फिल्में देती थीं। इस बारे में जब मुमताज से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मेरा और राजेश खन्ना का स्टार मैच करता था, इसलिये हम दोनों ने साथ में इतनी फिल्में कीं।” जब यह कहा गया कि शर्मिला भी उनके साथ हिट फिल्में दे चुकी हैं, तो मुमताज ने जवाब दिया, “वह कितनी फिल्में राजेश खन्ना के साथ कीं और मैंने कितनी? कृपया गिनें। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ बहुत कम फिल्में कीं। मैंने उनके साथ कम से कम 10-15 फिल्में कीं और सभी हिट थीं, कोई भी फ्लॉप नहीं थी। हमारे सारे गाने हिट थे। मैं और राजेश खन्ना अच्छे दोस्त बन गए थे। वह हर हिरोइन से दोस्ती नहीं करते थे, लेकिन शर्मिला जी के साथ उनके रिश्ते अच्छे थे।”
राजेश खन्ना के साथ अपने रिश्ते के बारे में और बात करते हुए मुमताज ने कहा, “मेरे और राजेश जी के बीच एक शानदार केमिस्ट्री थी और हम शूट से पहले गानों की प्रैक्टिस किया करते थे। हम बहुत करीबी थे क्योंकि हमने साथ में बहुत काम किया। मुझे लगता है कि मैं राजेश काका के सबसे करीब थी। मैं धर्मेंद्र जी के भी करीब थी। वह एक अच्छे इंसान हैं।”
जब मुमताज से ये पूछा गया कि क्या उन्हें शर्मिला टैगोर से जलन होती थी कभी क्योंकि वो राजेश खन्ना की करीबी थीं। इस पर मुमताज ने कहा बिल्कुल भी नहीं। उन्होंने यह बताया कि शर्मिला उस समय शादीशुदा थीं और उनके ‘खूबसूरत बच्चे’ थे।
मुमताज ने ये भी बताया कि जब भी शर्मिला उनसे सामने से मिलती हैं हमेशा अच्छे से बात करती हैं।
इसी इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि अगर राजेश खन्ना ने अंजू महेंद्रू से शादी की होती तो वो आज जिंदा होते। यहां क्लिक करके आप ये खबर पढ़ सकते हैं।