बॉलीवुड के सितारे कई बार कुछ ऐसा कर जाते हैं कि जो फैंस का तो दिल छू लेता है, लेकिन बाद में सेलेब्स को उस चीज की भरपाई करना महंगा पड़ जाता है। अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ।

बीते दिन अमिताभ बच्चन एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वह अनजान शख्स के साथ बाइक पर सवारी करते नजर आए थे। वहीं अनुष्का शर्मा का भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह किसी के साथ बाइक पर नजर आ रही थीं। दरअसल दोनों मुंबई के ट्रैफिक से निजात पाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने बाइक से सफर तय करने का फैसला किया।

बस दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहनने की गलती कर दी। जिसके बाद जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने जहां अमिताभ और अनुष्का की सादगी की तारीफ की थी, तो वहीं कुछ लोगों ने इन एक्टर्स के खिलाफ ट्रैफिक नियम तोड़ने को लेकर शिकायतें कर दी हैं। अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने दोनों कलाकारों को लीगल नोटिस भेजा है।

मुंबई पुलिस ने भेजा लीगल नोटिस

दरअसल बिग बी ने बाइक पर सवारी करते हुए फोटो को शेयर कर मुंबई के ट्रैफिक की शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि ‘राइड ब्वॉय के लिए धन्यवाद… आपको नहीं जानता…लेकिन आपने गुजारिश की और मुझे काम के स्थान पर समय पर पहुंचा दिया… तेजी से और न सुलझाए जा सकने वाले ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए… धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीली टी-शर्ट वाला मालिक।’

इसपर एक शख्स ने रिएक्शन देते हुए मुंबई पुलिस को टैग किया और लिखा, ‘बाइक चलाने वाला और पीछे बैठने वाले दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना है। मुंबई पुलिस कृपया ध्यान दें।’ मुंबई पुलिस ने अमिताभ बच्चन के इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘हमने इसे ट्रैफिक ब्रांच से शेयर किया है।’ इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने अनुष्का शर्मा के वीडियो को भी टैग किया है।

अनुष्का शर्मा और अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट

वहीं इन दोनों कलाकारों के वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों सेक्शन 84 की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता कर रहे हैं। दूसरी तरफ, अनुष्का इस साल के अंत में ‘चकदा एक्सप्रेस’ के साथ फिल्मों में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा अनुष्का इसी महीने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली हैं।