बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इंडस्ट्री में खलबली मची हुई है। एक्टर के सुसाइड के ये आरोप लगने लगे थे कि उनके साथ पक्षपात किया गया जिस कारण उन्होंने आत्महत्या की। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने तुरंत मुंबई पुलिस को सुशांत की आत्महत्या के मामले की जांच करने का आदेश दिया था। इसी कड़ी में 6 जुलाई को फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली से मुंबई पुलिस ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान संजय ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सुशांत को किसी फिल्म से नहीं निकाला था बल्कि खुद एक्टर ने उनकी फिल्म करने से इनकार कर दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय लीला भंसाली से पुलिस ने 30 से ज्यादा सवाल पूछे। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया है संजय लीला भंसाली ने अपने सुशांत के बीच हुई बातचीत का ब्योरा पुलिस को बताया है। सूत्र ने कहा कि संजय ने बताया कि, ‘गोलियों की रासलीला- रामलीला’ में सुशांत का नाम लगभग फाइनल कर ही दिया था। लेकिन वो फिल्म में काम कर नहीं सके क्योंकि सुशांत दूसरे प्रोडक्शन हाउस के कॉन्ट्रैक्ट्स पूरे कर रहे थे।

भंसाली ने आगे बताया कि उन्होंने इसके अलावा ‘बाजीराव-मस्तानी’ के लिए भी दो बार सुशांत सिंह राजपूत को एप्रोच किया था, लेकिन उस समय वो यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पानी’ की वर्कशॉप और शेड्यूल में व्यस्त थे। इसके अलावा भंसाली ने पुलिस को ये भी बताया कि वो सुशांत को सिर्फ एक एक्टर के तौर पर ही जानते थे। जैसे दूसरे एक्टर्स को जानते हैं। भंसाली ने आगे कहा उनका मुझसे ऐसा नजदीकी रिश्ता नहीं था कि वो मुझसे निजी बातें शेयर करें। उनके डिप्रेशन की बात मुझे पता नहीं थी।

इसके अलावा भंसाली ने सुशांत से अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत और उनकी मुलाकात साल 2012 में ‘सरस्वतीचंद्र’ नाम के एक सीरियल की कास्टिंग के दौरान हुई थी, लेकिन सुशांत को उस वक्त इस सीरियल के लिए सिलेक्ट नहीं किया गया था। संजय के मुताबिक वो सुशांत की एक्टिंग स्किल्स से प्रभावित थे।