ईद पर जहां देश-दुनिया में लोग जश्न मना रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के फैंस उनके घर के बाहर उनके दीदार करने पहुंचे। सलमान के घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रहे हैं, जिनमें पुलिस लोगों पर लाठी भांजती नजर आ रही है।

हमेशा की तरह सलमान के फैंस ईद पर उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर स्टार को मुबारकबाद देने पहुंचे थे। वह भाईजान की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे थे और जैसे ही वह अपने घर की बालकनी में आए, उन्हें देख भीड़ बेकाबू हो गई। लोग उनका नाम चिल्लाने लगे, लोगों ने रास्ते पर जाम लगा दिया। पुलिस को हालात संभालने के लिए सलमान के फैंस पर लाठीचार्ज करना पड़ा।

जो वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि गैलेक्सी के गेट के बाहर लोगों की भीड़ जमा है और ऑटो व गाड़ियों का जाम लग चुका है। भीड़ पर काबू पाने के लिए जैसे ही पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो लोग इधर-उधर भागने लगे। कई लोग इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं, कुछ लोग पुलिस की आलोचना कर रहे हैं तो कुछ लोगों की गलती बता रहे हैं।

लोग को है सलमान के एक्शन का इंतजार

वीडियो वायरल होते ही तमाम लोग चाह रहे हैं कि सलमान इसपर कोई एक्शन लें। लोगों का कहना है कि सलमान खान के फैंस उन्हें देखने के लिए इतने घंटों धूप में इंतजार करते रहे और आखिर में पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी। इसपर सलमान को एक्शन लेना चाहिए। कुछ लोग पुलिस को सस्पेंड करने की मांग भी कर रहे हैं।

शाहरुख ने भी दिए फैंस को दीदार

सलमान खान की तरह शाहरुख खान के फैंस भी घंटों मन्नत के बाहर उन्हें देखने के लिए खड़े थे। आखिरकार शाहरुख ने हमेशा की तरह अपनी बालकनी में आकर फैंस को हाथ ग्रीट किया। इस दौरान उनके छोटे बेटे अबराम भी उनके साथ नजर आए।

वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस वाले सलमान के फैंस पर लाठियों की बरसात करते हुए नजर आ रहे हैं. भीड़ को काबू में करने के लिए जैसे ही पुलिस कर्मियों ने लाठी मारना शुरू किया, वहां मौजूद सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. बता दें कि ये पहला मौका है जब सलमान खान के फैंस पर लाठीचार्ज हुआ हो.