बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा पर मेड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह गैर-संज्ञेय अपराध का मामला बताया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कपड़े साफ करते समय वह रंगीन कपड़ों से सफेद कपड़े अलग करना भूल गई थी, लिहाजा उससे मारपीट की गई थी।

किम, शाहरुख खान की हिट फिल्म मोहब्बतें में काम कर चुकी हैं। दो-तीन फिल्मों के बाद उन्हें काम नहीं मिला था। बी-टाउन स्क्रीन से गायब हुए उन्हें लगभग 12 साल हो चुके हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के साथ कुछ दिन तक उनका अफेयर भी चला था।

पीड़िता की पहचान सांता क्रूज निवासी एस्थर खेस (31) के रूप में हुई है। उसने बताया कि 27 अप्रैल से उसने किम के यहां काम करना शुरू किया था। मारपीट की घटना 21 मई की है। वह तब सफेद रंग के कपड़ों को गहरे रंग वालों से अलग करना भूल गई थी। बकौल मेड, “कपड़े धुलने के बाद मैंने पाया कि काला ब्लाउज सफेद टी-शर्ट में लग चुका था। गलती का अहसास होने पर मैंने तुरंत उन्हें (किम) बताया।”

मेड के मुताबिक, किम यह देखकर झल्ला उठीं। उन्होंने इसके बाद हाथ उठाया। तनख्वाह भी रोक दी। बाद में पैसे देने को मना ही कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने 27 जून को पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। आरोप है कि पुलिस ने एक्ट्रेस के खिलाफ अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की है।

वहीं, पुलिस का कहना है कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक अखबार ने किम से इन आरोपों को लेकर बात की। वह बोलीं, “मैं हर माह सात तारीख को मेड को तनख्वाह देती हूं। उसे बताया भी है कि सात को सैलरी मिलेगी। रही बात मारने की, तो मैंने उसे नहीं मारा। उसने मेरे करीब 70 हजार रुपए के कपड़े खराब कर दिए। घटना के बाद मैंने सिर्फ उसे घर से चले जाने को कहा था।”