बॉलीवुड एक्ट्रेस बीते दो सालों से कई विवादों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। अब वह एक नए विवाद में फंसती नजर आ रही हैं। हाल ही में ‘क्वीन’ एक्ट्रेस को मुंबई पुलिस से समन मिला है। कंगना, उनकी बहन रंगोली और उनकी टीम के खिलाफ एक प्रॉपर्टी डीलर ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुंबई के पाली हिल में एक बंगला खरीदा था। इस बंगले के लिए प्रॉपर्टी डीलर को दी जाने वाली कमीशन का पूरा भुगतान नहीं किया। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना ने दावा किया है कि उनकी फाइनेंस टीम ने एक पर्सेंट कमीशन जो कि लगभग 20 लाख रुपए है, उसका पेमेंट कर दिया है। अब प्रॉपर्टी डीलर दो पर्मेंट कमीशन की मांग कर रहा है। इस मामले में कंगना, उनकी बहन रंगोली और टीम के खिलाफ प्रॉपर्टी डीलर ने शिकायत दर्ज कराई है। खबरों की मानें तो इस साल जुलाई के अंत में कंगना के खिलाफ में प्रॉपर्टी डीलर प्रकाश जी रोहिरा ने खार पुलिस स्टेशन में लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि कंगना ने बंगला खरीदने के लिए उन्हें पूरा पेमेंट नहीं किया है और वही ब्रोकर थे।

(photosource- @team_kangana_ranaut instagram)

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ है। फिल्म का पहला पोस्टर 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया गया था। पोस्टर में कंगना एक हाथ में तलवार तो दूसरे हाथ में घोड़े की लगाम पकड़े हुए नजर आ रही हैं। फिल्म 25 जनवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना झांसी की रानी का रोल अदा कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना कई बार चोटिल भी हो चुकी हैं।

priyanka chopra nick jonas, priyanka chopra nick jonas engagement, priyanka chopra nick jonas ring, priyanka chopra nick jonas roka, priyanka chopra nick jonas engagement ring, priyanka chopra nick jonas engagement video, priyanka chopra nick jonas engagement photos, priyanka chopra nick jonas engagement images, priyanka chopra nick jonas engagement pics

https://www.jansatta.com/entertainment/