मुंबई के ओशिवारा इलाके में हुई फायरिंग की घटना से जुड़े मामले में एक्टर, क्रिटिक और निर्माता कमाल आर खान उर्फ केआरके की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस कस्टडी पूरी होने के बाद गुरुवार को उन्हें अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान कमाल आर खान से कई अहम पहलुओं पर पूछताछ की गई। पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद जांच एजेंसी ने आगे की जांच के लिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। एएनआई के एक्स अकाउंट पर इस मामले से जुड़ी आधिकारिक जानकारी दी गई है।

जिसमें लिखा है, “ओशिवारा गोलीबारी मामले में अभिनेता और निर्माता कमाल आर खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद उन्हें अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया।”

यह भी पढ़ें: ‘और फिर खुद को जीनियस कहता है’, KRK ने आमिर खान की ‘एक दिन’ फिल्म को बताया थाई फिल्म की कॉपी

इस मामले में पुलिस फायरिंग की घटना से जुड़े सभी तथ्यों और साक्ष्यों की गहन जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि केस से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल कमाल आर खान न्यायिक हिरासत में हैं और मामले की अगली सुनवाई की तारीख कोर्ट द्वारा तय की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: ‘बांद्रा की हर बिल्डिंग में इनका एक फ्लैट है’, अक्षय कुमार ने करिश्मा कपूर को लेकर कही ये बात, अभिनेत्री ने किया पलटवार

बता दें कि केआरके ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उनके घर के सामने एक बड़ा मैंग्रोव का जंगल है, और बंदूक की सफाई के दौरान उन्होंने उसी दिशा में ट्रिगर दबाया था, ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि उनका मकसद किसी बिल्डिंग या व्यक्ति को चोट पहुंचाना नहीं था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…