Mukul Dev Was Fired From Kya Kehna: राहुल देव के भाई और अभिनेता मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। हालांकि, अभी उनकी मौत की वजह सामने नहीं आई है। मुकुल ने साल 1996 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी साल उन्होंने टीवी और बॉलीवुड दोनों में कदम रखा। पहले उनका शो ‘मुमकिन’ आया और फिर इसी साल में उनकी डेब्यू मूवी ‘दस्तक’ भी रिलीज हुई। डेब्यू मूवी अच्छी जाने के बाद भी उनका करियर काफी स्ट्रगल भरा रहा।
बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि मुकुल देव को पहले निर्माता रमेश तौरानी की फिल्म ‘क्या कहना’ में प्रीति जिंटा के साथ कास्ट किया गया था। हालांकि, समय पर सेट पर न पहुंचने के कारण, उन्हें प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया और उनकी जगह सैफ अली खान को ले लिया गया।
‘क्या कहना’ से बाहर हुए थे मुकुल
शोशा के साथ एक बार बात करते हुए निर्माता रमेश ने इससे जुड़ा किस्सा शेयर किया था। उन्होंने कहा, “मुकुल देव नाम के एक एक्टर इसे करने वाले थे, लेकिन वह शूटिंग के पहले दिन सेट पर नहीं दिखे। फिर सुबह करीब 11 बजे प्रोडक्शन से किसी ने जब उनसे फोन करके पूछा कि वह कहां है, तो उन्होंने कहा कि वह रास्ते में हैं। उन्होंने दोपहर को फिर से फोन किया और उसने कहा कि वह आरके स्टूडियो के बाहर है, लेकिन वह कभी नहीं दिखे।”
रमेश ने आगे बताया कि मुकुल के फिल्म के सेट पर न पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ अंधेरी स्थित अपने ऑफिस में मीटिंग करने का फैसला किया ताकि एक्शन प्लान पर चर्चा की जा सके। उन्होंने आगे बताया कि जब वह अपनी टीम के साथ फिल्म में सैफ को कास्ट करने पर चर्चा कर रहे थे, तब मुकुल उनके ऑफिस के बाहर उनका इंतजार कर रहे थे। वह फिल्म के सेट से अपनी अनुपस्थिति के बारे में बताना चाहते थे, लेकिन उन्होंने उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया और उनसे बात करने से इनकार कर दिया।
निर्माता ने कही ये बात
निर्माता ने कहा, “हमारा सेट तैयार था, हमें शूटिंग शुरू करनी थी। मैंने सैफ को फोन करने का फैसला किया। मैंने पूछा कि क्या वह शाम को मिलने के लिए फ्री होंगे और उन्होंने कहा कि वह होंगे। तभी मुझे बताया गया कि मुकुल देव ऑफिस में आया था। मैंने कहा कि मुझे उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्हें घर वापस जाना चाहिए, लेकिन वह बाहर ही इंतजार करता रहा। जब हम सैफ से मिलने के लिए निकल रहे थे, तो मैंने उससे बात की।”
मांग लिया था साइनिंग अमाउंट
सिर्फ इतना ही नहीं, निर्माता रमेश ने अभिनेता से अपना साइनिंग अमाउंट 50 हजार रुपये भी वापस करने को कहा था, क्योंकि उन्होंने भरोसा तोड़ा। बता दें कि फिल्म ‘क्या कहना’ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट रही। कुंदन शाह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह, फरीदा जलाल और अनुपम खेर ने भी सहायक भूमिका में दिखाई दिए थे।
एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन, विंदू दारा सिंह ने बताया बीमार थे उनके को-एक्टर