फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को थिएटर में रिलीज हो चुकी है और इसमें एक्टर्स के काम की जमकर तारीफ हो रही है। ‘छावा’ में विक्की कौशल और अक्षय कुमार का रोल दमदार है ही, साथ ही इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह की एक्टिंग का भी अलग ही रूप देखने को मिला है। विनीत कुमार ने फिल्म ने कवि कलश का रोल निभाया है और उनके काम से ये साफ हो गया है कि अब उनका ग्राफ ऊपर की तरफ ही जाने वाला है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है और विनीत कुमार ने उनके सबसे भरोसेमंद साथी कवि कलश का। कवि कलश जो मराठा साम्राज्य की आन, बान और शान को बनाए रखने में संभाजी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। विनीत के किरदार को भी विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के किरदार की तरह ही अहम दिखाया गया है, जो फिल्म के अंत तक संभाजी का साथ नहीं छोड़ता।
विक्की कौशल और अक्षय खन्ना की एक्टिंग ने सबको हैरान कर के रख दिया है, लेकिन विनीत ने जो काम किया है उसकी भी हर तरफ तारीफ हो रही है। फिल्म के क्लाइमेक्स में विनीत यानी कवि कलश और विक्की कौशल यानी संभाजी की जोड़ी ने मुगल सेना को बराबर की टक्कर दी है। इनकी स्क्रिीन प्रेजेंस और एक्टिंग दर्शक अपनी सीट से बांधे रह सकते हैं।
‘मुक्काबाज’ एक्टर विनीत वैसे तो अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं, लेकिन ये रोल उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। ‘छावा’ में विनीत कुमार को बेहद प्रभावशाली दिखाया है। उनका कविता बोलने का तरीका और मैदान में उनकी आवाज में गर्जना दोनों ही जबरदस्त है।
विनीत कुमार सिंह हमेशा से ही अलग-अलग तरह के रोल करते आए हैं। उन्होंने ‘मुक्काबाज’, ‘रंगबाज’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘अगली’ और ‘बॉम्बे टॉकीज’ जैसी फिल्मों में लीड प्ले किया है। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल हो चुके हैं और पहचान उन्हें ‘मुक्काबाज’ से मिली थी। अब ये फिल्म भी उनके करियर में बड़ा बदलाव ला सकती है।
