1990s के दशक में ‘शक्तिमान’ बच्चों का पसंदीदा टीवी सीरियल था। टीवी पर इसकी काफी पॉपुलैरिटी थी। मुकेश खन्ना ‘शक्तिमान’ के किरदार में काफी पसंद किए जाते थे। ऐसे में अब कई बार ‘शक्तिमान’ सीरियल को फिल्म के रूप में पेश करने की चर्चा हो चुकी है। जब इसकी फिल्म की अनाउंसमेंट की गई तो बात यहां पर आकर अटक गई कि ‘शक्तिमान’ का किरदार निभाएगा कौन। इसे लेकर अभी तक कोई खबर नहीं है लेकिन, बीच में कुछ समय रणवीर सिंह के नाम को लेकर चर्चा जोरों पर रही थी। ऐसे में मुकेश खन्ना ने कहा कि वो कभी भी रणवीर को इस किरदार के लिए कास्ट नहीं करेंगे। बल्कि उन्होंने कहा कि वो किलविश के रोल के लिए ठीक हैं।
दरअसल, मुकेश खन्ना ने हाल ही में फिल्मीज्ञान से बातचीत की। इस दौरान जब एक फैन ने उनसे कहा कि वो रणवीर सिंह को शक्तिमान बनने दें तो इस पर एक्टर ने कहा कि कोई उनका मन नहीं बदल सकता है। मुकेश कहते हैं कि जैसे सबको रणवीर पसंद हैं वैसे ही उन्हें भी पसंद हैं। उन्होंने इस पर 3 घंटे तक बात की थी। वो रणवीर की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि वो बहुत ही एनर्जेटिक एक्टर हैं। मुकेश खन्ना ने दावा किया कि उन्होंने उनके मुंह पर कहा कि वो तमराज किलविश का किरदार निभा सकते हैं।
मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह की खासियत के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि उनके चेहरे पर शरारत भरी सकारात्मकता है। उन्होंने कहा कि अगर शक्तिमान के रोल के लिए फैंस कहेंगे तो शायद उनको मजा आए क्योंकि वो फैंस को नचाते हैं। लेकिन, एक्टर का मानना है कि शक्तिमान का रोल निभाने के लिए एक मैच्योर शख्स चाहिए।
मुकेश खन्ना बोले- ‘लोगों ने कहा उन्हें शक्तिमान ना बनाएं’
इतना ही नहीं, मुकेश खन्ना यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि उनको शक्तिमान के लिए ना तो एक्टर चाहिए और ना ही फेस। उनका मानना है कि अगर कहीं ना कहीं किसी की छवि गलत है तो वो बीच में आती है। मुकेश आगे कहते हैं कि कई लोग उन्हें कह चुके हैं कि वो ‘नशेड़ी’ हैं इसिलए उनको शक्तिमान नहीं बनाना चाहिए। वरना लोगों के बचपन की यादें खत्म हो जाएंगी। हालांकि, इस पर अभी तक रणवीर की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। 2 घंटे 32 मिनट की ये साउथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘रत्सासन’ को देती है मात, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी