बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें अभिनेता ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में नसीरुद्दीन शाह के साथ बिताए दिनों को याद किया।
मुकेश खन्ना ने शेयर किया कि नसीरुद्दीन इसलिए दाढ़ी रखते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी ठोड़ी छोटी है। इसके अलावा एक्टर ने शत्रुघन सिन्हा पर भी कई आरोप लगाए हैं। मुकेश खन्ना का कहना है कि शत्रुघन सिन्हा ने अपने पूरे करियर में नकली आवाज का इस्तेमाल किया, ताकि वह इंडस्ट्री में खुद की एक डराने वाली छवि बना सके।
नसीरुद्दीन शाह को लेकर क्या बोले मुकेश
शारदुलोजी यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मुकेश खन्ना ने कहा, “नसीरुद्दीन शाह फिल्म संस्थान में मेरे सहपाठी थे। हम दो साल तक साथ रहे। वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से आए थे। उन्होंने एक बार मुझसे कहा था कि मुकेश बॉलीवुड में लोग क्या कर रहे हैं… पेड़ों के पीछे भागना, पक्षियों को दिखाना। उस दिन मैंने भविष्यवाणी की थी कि जब वह मेनस्ट्रीम सिनेमा में शामिल होगा, तो उनके लिए मुश्किल समय होगा।”
इसके आगे एक्टर ने कहा कि बाद में उन्होंने ‘हीरो हीरालाल’ में काम किया, जहां उन्होंने सारा डांस किया। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं, वह दाढ़ी रखते थे क्योंकि उनका मानना था कि उनकी ठोड़ी छोटी है। फिर भी उन्होंने फिल्म के लिए पूरी दाढ़ी मुंडवा दी। अगर कोई और होता, तो उनका प्रदर्शन नसीरुद्दीन जितना शानदार नहीं होता, क्योंकि वे हमेशा भूमिका से असंतुष्ट रहते और पेड़ों के पीछे नाचने और गाने के अपने विचार के खिलाफ जाते।”
शत्रुघन सिन्हा पर लगाए आरोप
इसके आगे उन्होंने शत्रुघन सिन्हा को लेकर बात की। मुकेश खन्ना ने कहा, “शत्रुघन सिन्हा मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमने कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया है। मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा नकली आवाज में बात की है। आपने देखा होगा, वह अपने गले से बात करते हैं पेट से नहीं।
‘खामोश’ उनके गले से निकलता है।” इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने यह भी बताया कि साल 1974 में आई ‘दोस्त’ एकमात्र ऐसी फिल्म है, जिसमें उन्होंने अपनी रियल वॉइस का इस्तेमाल किया। बाद में, उन्होंने नकली आवाज के साथ खुद की एक छाप छोड़ी और यह उनके लिए कारगर साबित हुआ।”