Mukesh Khanna On Shaktimaan Rights: अभिनेता मुकेश खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह कई बार बहुत से मुद्दों पर और अपने फेमस शो ‘शक्तिमान’ को लेकर बात करते हुए नजर आते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में एक बार फिर 90 के दशक के इस शो के बारे में बात की और साथ ही यह भी शेयर किया कि एक दशक पहले आदित्य चोपड़ा की टीम ने भी एक्टर से संपर्क किया था। वह लोग उनसे ‘शक्तिमान’ के राइट्स लेना चाहते थे।
दरअसल, मुकेश खन्ना हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ उनके पॉडकास्ट में दिखाई दिए और यहां उन्होंने ये किस्सा शेयर किया। साथ ही यह भी बताया कि अल्लू अर्जुन ‘शक्तिमान’ के किरदार में अच्छे लग सकते हैं। अभिनेता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दस साल पहले, आदित्य चोपड़ा के ग्रुप ने मुझसे संपर्क किया था। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं उन्हें शक्तिमान के राइट्स दे सकता हूं।
उस समय संयोग से ‘शक्तिमान’ के रूप में रणवीर सिंह की फैन-मेड तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई और फिर अचानक मुझे अधिकारों के लिए कॉल आया। मैंने कहा कि राइट्स नहीं दूंगा मैं। इसके आगे अभिनेता ने शेयर किया कि मैंने उनके आगे जवाबी प्रस्ताव रखा और कहा कि आदित्य से कहो, वह जो भी हो, अगर तुम इसे बनाना चाहते हो, तो मेरे साथ बनाओ। मैं उन्हें डिस्को ड्रामा बनाने के लिए अधिकार नहीं देना चाहता था। मैंने मना कर दिया।
वहीं, इससे पहले उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा था कि वह तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को शक्तिमान की भूमिका निभाते हुए देख सकते हैं । मुझे लगता है कि मुझे अल्लू अर्जुन की और भी फिल्में देखनी चाहिए। साथ ही, मैं यह भी कहना चाहता हूं कि उनमें शक्तिमान बनने की क्षमता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह ऐसा कर रहे हैं या कुछ और। मैं बस यह सुझाव दे रहा हूं कि यह उन पर अच्छा लगेगा। उनके पास इसे निभाने के लिए व्यक्तित्व है।
वहीं, रणवीर के ‘शक्तिमान’ बनने पर मुकेश खन्ना ने कहा था कि एक अभिनेता सभी तरह की भूमिकाएं कर सकते हैं, लेकिन शक्तिमान की कोई भी भूमिका नहीं। शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए सिर्फ अभिनेता होना ही काफी नहीं है। आपके पास सही चेहरा होना चाहिए। मैं उनके (रणवीर के) चेहरे पर अटका हुआ हूं, मैं उनके टैलेंट पर नहीं अटका हूं। लोग मुझे याद दिलाते हैं कि उन्होंने बहुत काम किया है। उन्होंने खिलजी का किरदार निभाया है। मैंने उनसे कहा कि वह एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन मैं उनके चेहरे और उनकी शक्ल से संतुष्ट नहीं हूं।