‘शक्तिमान’ जैसे रियलिटी शोज और बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वो सामाजिक मुद्दों से लेकर फिल्मों और एक्टर्स पर खुलकर बात करते हैं। बॉलीवुड पर भी कई बार निशाना साध चुके हैं। ऐसे में उनके व्यवहार की वजह से बहुत से लोग उन्हें अकड़ू और घमंडी मानते हैं। अब जब उनसे इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि जिसे लोग घमंड मानते हैं वो सेल्फ रिस्पेक्ट है। वरना तो लोग काम के लिए लेट तक जाते हैं और वो ये सब नहीं करते हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

दरअसल, मुकेश खन्ना ने हाल ही में में एक इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की और कहा, ‘अहंकार, आत्मविश्वास और अपने आप की इज्जत रखने में फर्क है। मैं इंडस्ट्री के लोगों को बोलता हूं, जो लोग दंडवत करके काम के लिए लेट जाते हैं काम के लिए। साब आपको इंडस्ट्री में इज्जत करानी है तो खुद की इज्जत करना शुरू करो। मैं अपनी इज्जत कर रहा हूं मेरे में अहंकार नहीं है। मैं विलेन्स के रोल मना करता हूं। कौन करता है करोड़ों रुपये का नुकसान?’

मुकेश खन्ना बोले- खुद को पहचानो

मुकेश खन्ना आगे अपने ही सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, ‘मैं करता हूं। इसमें सिर्फ आपको अहंकार दिख रहा है। मेरा आपको दाम नहीं दिखता कि किस दाम में इंसान जी रहा है तो अहंकारी बोलें या कुछ भी बोलो, मैंने कमेंट वाले बोलते हैं, अरे साहब आप तो सेल्फ ओबसेस्ड हैं तो मैं कहता हूं अरे तू भी बन जा। पहचानो, अपने आप को पहचानो। जब तक आप अंदर नहीं जाओगी तब आप कभी भी योगी पुरुष नहीं बन सकते, जो मैं मानता हूं बनना चाहिए हर किसी को।’

ट्रोल हो गए मुकेश खन्ना

‘शक्तिमान’ फेम एक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने मजे लेते हुए लिखा, ‘बस इतना हम जानते है.. गंगाधर ही शक्तिमान है।’ इसके साथ ही कइयों ने तो उनको ट्रोल भी कर दिया। दूसरे ने लिखा, ‘अगर शक्तिमान सीरीज फेमस ना होती तो इसको कोई नहीं पहचानता।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘मुकेश खन्ना वो मानसिक रोगी हैं, जो आज भी पुराने दौर में जी रहे हैं। शक्तिमान के बाद से इसने अपने आपको नहीं बदला।’ इसी तरह से लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि, इन सब पर एक्टर की ओर से रिएक्शन सामने नहीं आया है।

बहरहाल, अगर मुकेश खन्ना के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो पिछले काफी दिनों से ‘शक्तिमान’ पर बन रही फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, अभी इस पर कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है। Rakhi 2025: ‘मेरी बहना रे’, आम्रपाली दुबे का रक्षा बंधन स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग, भावुक कर देने वाला है वीडियो