ओम राउत के निर्देशन में बनी ‘आदिपुरुष’ 16 जून को रिलीज हो चुकी है। रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में घिर गई है। बावजूद इन सबके ये बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्म कर रही है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म के डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल किया जा रहा था।

प्रभास स्टारर इस मूवी पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए इसके बायकॉट की मांग की जा रही है। फिल्म के डायलॉग को घटिया बताया जा रहा है। इसके बाद मेकर्स ने कई टीवी इंटरव्यू में सफाई भी दी।

हालांकि बात बनती नहीं दिखी, तो वहीं इसी अब फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने आश्वाशन दिया कि फिल्म में से कुछ डायलॉग्स को बदला जाएगा। इसी बीच ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना ने भी फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मुकेश खन्ना ने क्या कहा

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘आदिपुरुष’ को लेकर वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा कि ”ओम राउत को रामायण का ज्ञान नहीं है। आदिपुरुष से भयानक तमाशा नहीं हो सकता। लेखक मनोज मुंतशिर ने तो इस रामायण को कलयुगी बना दिया है। कई लोगों को बुरा लगेगा लेकिन जब कुछ हमारे धर्म के बारे में होता है तो मैं हमेशा खड़ा हो जाता हूं। हनुमान जी के किरदार को बेतुके स्वरूप में दिखाया गया। इन सबके लिए इतिहास मेकर्स को कभी माफ नहीं करेगा। रावण को डरावना दिखाना है तो दिखाइए लेकिन रावण ऐसा लगता है जैसे चंद्रकांता का विष पुरुष बनकर आ गया है।”

ओम राउत ने भी विवादों पर तोड़ी चुप्पी

वहीं फिल्म पर लगातार हो रहे विवाद पर फिल्म के निर्देशक ओम राउत ने निगेटिव कमेंट पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ”अगर मैं बैठकर आपको बता दूं कि मैंने रामायण को समझ लिया है तो मुझे लगता है कि यह एक गंभीर त्रुटि होगी, क्योंकि मुझे लगता है कि किसी में भी रामायण को समझने की क्षमता नहीं है। मूर्ख ही रामायण को अच्छे से समझने का दावा करते हैं। मैंने जो भी रामायण समझी है और जो कुछ आप भी जानते हैं, वह एक गिलहरी के योगदान की तरह है। मैंने रामायण के बारे में जो थोड़ा सा समझा है, उसे मैंने सेल्युलाइड पर दिखाने की कोशिश की है।”