Mukesh Khanna: अभिनेता मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह वहां अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक देशभक्ति गाना शेयर किया, जिसमें वह शक्तिमान की ड्रेस पहने हुए दिखाई दिए थे। ऐसे में लोगों को लगा कि यह शो फिर से वापस आ रहा है। इसके बाद कई लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया। अब अभिनेता ने खुद ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

मैं तो हूं ही शक्तिमान

एक्टर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है और साथ ही ट्रोलर्स को खूब खरी खोटी भी सुनाई है। मुकेश खन्ना ने कहा कि आजकल नेगेटिविटी ज्यादा बिकती है और पॉजिटिविटी कम बिकती है। मैंने कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मैं देशभक्ति गीत लेकर बच्चों के सामने आया। हालांकि, मैंने उसमें कहीं नहीं कहा कि मैं शक्तिमान बनकर वापस आ रहा हूं।

बल्कि मैं तो शक्तिमान हूं। देखिए न मैं कोई गुटखा बेचने आया हूं और न किसी चीज को प्रमोट कर रहा हूं मैं लेकर आया हूं एक गाना और उसकी तारीफ करने के बजाय मुझे ट्रोल किया जा रहा है, तो मैं बता दूं कि मैं किसी ट्रोलिंग से नहीं डरता। इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उम्र सिर्फ नंबर्स होती है, उम्र वो होती है जो दिखती है। शक्तिमान की कोई उम्र नहीं। भीष्म पितामह की कोई उम्र नहीं। वो उम्र से नहीं जाने जाते।वो काम से जाने जाते हैं।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि लोग मुझे मेरी उम्र गिना रहे हैं। कह रहे हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं। इस उम्र में ये शक्तिमान बनना चाहता है। मैं ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों को बता दूं कि मेरी उम्र 160 साल है। मैंने भीष्म पितामह का रोल तब निभाया था जब मैं छोटा था और 10 साल बाद मैंने शक्तिमान का रोल तब जिया जब मैं बड़ा हो गया था। ये कृतघ्न लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं। मैं इन्हें बता दूं कि मैं इन सबसे जवान हूं।

भले मेरी उम्र 160 साल है, क्योंकि उम्र कुछ नहीं होती। वो सिर्फ नंबर होती है। तुम्हारी उम्र मुझसे कम होगी पर मैं तुमसे अधिक छोटा हूं, अधिक जवान हूं, क्योंकि उम्र काम से बनती है, विचारों से बनती है और मेरे विचार तुम सबसे ज्यादा शुद्ध है और मैं तुमसे ज्यादा अच्छे काम कर रहा हूं।

वहीं, कुछ दिनों पहले एक्टर ने रणवीर सिंह को लेकर भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह 3 घंटे तक मेरे ऑफिस में बैठा रहा था। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।