बॉलीवुड फिल्मों को लेकर चल रहे बायकॉट ट्रेंड और दूसरी वजहों से हाल ही में आईं कई बिग बजट फिल्में पिट गईं। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा-बंधन’ के अलावा अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ को भी इस ट्रेंड के चलते भारी नुकसान झेलना पड़ा है। दोनों के एक बयान को भी फिल्म के फ्लॉप होने का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। तापसी और अनुराग कश्यप के इसी बयान पर शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने प्रतिक्रिया दी है।
बॉलीवुड के एक्टर्स को मुकेश खन्ना ने बताया शतुरमुर्ग
मुकेश खन्ना ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधा है। उन्होंने बायकॉट ट्रेंड पर एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अगर आपको मेरी फ़िल्म नहीं देखनी तो मत देखो… मुझे भी बायकॉट करो…। ये अहंकार से भरे उद्गार हैं आज के चंद नए नए बने फिल्म स्टार्स के। इन नई उगती हुई जमात के, जिन्होंने स्टारडम का नया नया स्वाद चखा है। जनता ने भी आड़े हाथों लिया है इन शतुर्मुर्गों को…।’
एक्टर्स-डायरेक्टर्स को जनता की कद्र करनी चाहिए
वीडियो में मुकेश खन्ना कह रहे हैं,”मेरा भी बायकॉट करो, मुझे क्यों अलग छोड़ रखा है, हिम्मत है तो मेरा भी बहिष्कार करो। ये क्या हो रहा है हमारी इंडस्ट्री में? अपने आप को फिल्ममेकर्स, डायरेक्टर्स, एक्टर्स कहने वाले, वो क्या समझते हैं कि अगर जनता को आप चैलेंज करोगे तो आप फायदे में रहोगे? वही जनता जिसके लिए आप फिल्म बनाते हो, अगर उसी को आप कहोगे कि आपको अगर नहीं देखना है तो मेरी फिल्म को मत देखो। मुझे पसंद नहीं करते तो मत देखो मेरी फिल्म।”
”अरे साहब! वो आपकी फिल्म नहीं देखेंगे तो क्या घर पर बैठकर आप देखोगे? ये क्या बचकाना स्टेटमेंट आप दे रहे हैं, तथाकथित एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, क्या सोचकर पब्लिक को आह्वान कर रहे हैं? फिल्म आप जनता के लिए बनाते हो। जनता जनार्दन होती है, अगर आप फिल्म उनके लिए बनाते हो तो जनता की कद्र करो।”
तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने लोगों से की थी बायकॉट की अपील
आपको बता दें कि फिल्म ‘दोबारा’ की रिलीज से पहले तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें वो कहते दिखाई दे रहे थे कि उनकी फिल्म का भी बायकॉट होना चाहिए। उन्हें भी ये महसूस हो कि वो भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। इसके अलावा अनुराग ने कहा था,”मैं भी चाहता हूं कि मेरी फिल्म का बायकॉट हो। कृपया बायकॉट करके हमारी फिल्म को ट्विटर पर ट्रेंड करा दें।”
करीना कपूर-आलिया भट्ट ने भी दिया था बयान
बता दें कि बहिष्कार पर करीना कपूर ने कहा था कि अगर मैं नहीं पसंद तो मत देखो मेरी फिल्में। इसके अलावा आलिया भट्ट ने भी इसी तरह का बयान दिया था। दोनों ही एक्ट्रेस की फिल्में खास कमाई नहीं कर पाई हैं। इसके अलावा आलिया-रणबीर की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र’ के लिए भी ट्विटर पर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है।