एक्टर मुकेश खन्ना जिन्हें लगता है कि ‘शक्तिमान’ के लिए बॉलीवुड का कोई एक्टर परफेक्ट नहीं है, उन्हें साउथ के हीरो में वो बात नजर आ गई है। इस हफ्ते हर कोई ‘पुष्पा 2’ को लेकर चर्चा कर रहा है, मुकेश खन्ना ने भी इस फिल्म के हीरो की तारीफ की है। मुकेश खन्ना ने कहा है कि अल्लू अर्जुन में शक्तिमान के किरदार को निभाने वाला टैलेंट है।
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर फिल्म के बारे में बात की है। उन्होंने अपने वीडियो का टाइटल लिखा है, “पुष्पा टू मेरा रिव्यू।” इसमें मुकेश ने फिल्म के बारे में कहा, “फिल्म सिर्फ पैसे से नहीं बनती, इसके लिए प्लानिंग की जरूरत होती। ‘पुष्पा 2’ पर लगा एक-एक पैसा स्क्रीन पर दिख रहा है।”
मुकेश खन्ना ने फिल्म के ओपनिंग सीन की तारीफ की है। अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए मुकेश ने उन्हें 10 में से 8-9 रेटिंग दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म का पहला पार्ट उन्होंने नहीं देखा है। “मुझे लगता है कि मुझे अल्लू अर्जुन की और फिल्में देखनी चाहिए, इसके अलावा, मैं ये कहना चाहता हूं कि उसके अंदर शक्तिमान बनने की क्षमता है। मैं यह नहीं कह रहा कि वह ऐसा करने वाला है। मैं बस यह सुझाव दे रहा हूं कि यह उस पर अच्छा लगेगा। पर्सनालिटी ऐसी है।”
बॉलीवुड पर किया कटाक्ष
अल्लू अर्जुन की तारीफ करने के साथ-साथ मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड पर भी कटाक्ष किया। मुकेश ने हिंदी फिल्ममेकर्स को सलाह दी कि वो साउथ सिनेमा से कुछ सीखें। फिल्म के बारे में मुकेश ने कुछ नेगेटिव नहीं कहा। उन्होंने कहा, “चाहे किसी सीरियल की टीआरपी हो या किसी फिल्म का बॉक्स-ऑफिस नंबर, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर इस कमाई का जरिया सही नहीं है। आपने पहचान और पैसा कैसे कमाया, यह मायने रखता है।”
मुकेश ने आगे कहा, “उस सीन को देखें जहां किरदार अपनी प्रार्थना करने के लिए एक विदेशी आइलैंड पर एक शिवलिंग बनाते हैं। वे धर्म का सम्मान करते हैं। आज का बॉलीवुड कंटेंट से नहीं बल्कि विवादों से पैसा कमाना चाहता है।”
बता दें कि ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले हफ्ते में भारत में 726.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने केवल हिंदी बेल्ट में ही 400 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और इसी के साथ शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।