अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह अपना एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसमें वह किसी न किसी मुद्दे को लेकर अपने विचार बताते हुए वीडियो शेयर करते हैं। अब उन्होंने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में तमाम बातें की हैं। इसके साथ ही उन्होंने सुशांत के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। मुकेश ने ये भी कहा कि उनके हत्यारे आजाद घूम रहे हैं और उन्होंने बॉलीवुड पर भी कटाक्ष किया है।

अपने वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा, “मैं गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ रहा हूं, मैं सुशांत की आत्मा की आवाज सुन रहा हूं। उनकी आत्मा आज तक न्याय से वंचित है। जो कुछ भी उनके साथ हुआ वो अभी तक संदेह के घेरों में है। कभी किसी ने कहा कि रिया चक्रवर्ती जिम्मेदार है, रिया ने कहा मैं जिम्मेदार नहीं हूं। फिर रिया को छुड़वाया गया और आज वह आजाद बैठी है। मैं कहता हूं कि रिया अकेली नहीं है, उसके पीछे एक, दो, तीन, चार पूरा मोहल्ला है। वो सब बच गए हैं।”

बॉलीवुड को भी घेरा

मुकेश ने अपनी वीडियो में बॉलीवुड को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “उस वक्त नेपोटिज्म पर भी बहुत बात हुई थी, कहा गया था कि ये नेपोटिज्म के चक्कर है और उन लोगों ने ही सुशांत को आगे नहीं आने दिया। कुछ लोग हैं, मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन कहते हैं कि उनके साथ उसका पंगा था। सुशांत ने उनकी जी हुजूरी नहीं की थी उस वक्त।”

‘शक्तिमान’ का किया जिक्र

मुकेश ने अपने  लोकप्रिय सीरियल ‘शक्तिमान’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “आपको याद है ‘शक्तिमान’ के समय खबरें आने लगी थी कि बच्चें छतों से कूदने लगे थे, क्योंकि उनको लगता था कि शक्तिमान उन्हें बचाने आएगा। मैंने उस वक्त ऐसी एजेंसी हायर की और पता चला था कि ऐसा कुछ नहीं होता था। उस वक्त एक लॉबी थी जिसके खिलाफ मैंने बोला था। शायद उन्होंने ऐसा किया था। सुशांत के साथ भी ऐसा हुआ, अगर इतने अच्छे एक्टर के साथ नाइंसाफी हो तो हर एक्टर को खड़े होना चाहिए, लेकिन हमारी इंडस्ट्री में कोई खड़ा नहीं हुआ। कोई भी खुलकर नहीं आया।”

वीडियो के अंत में मुकेश ने कहा कि अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है जिसने अपराध किया है उसे सजा मिलनी चाहिए। केस दोबारा खुलना चाहिए। जो भी इस केस से जुड़े लोग हैं उनसे पूछताछ होनी चाहिए।