जया बच्चन का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनके साथ सेल्फी ले रहे शख्स को उन्होंने धक्का दे दिया था। इसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई और कंगना रनौत ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया। अब ‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जया बच्चन के बर्ताव की निंदा करते हुए नजर आ रहे हैं।

फिल्मी ज्ञान के साथ मुकेश खन्ना के इंटरव्यू का एक क्लिप वायरल हो रहा है। जिसमें वो कह रहे हैं, “उनका जो बर्ताव है, जर्नलिस्टों के साथ- कौन है तू, क्या कर रहे हैं आप क्या चाहिए आपको? गलत है। ये जो राज्यसभा में बोलती हैं, बातें करती हैं, कभी-कभी मुझे लगा शायद कुछ बिफर गई हैं। घर का भी इनका… फैमिली के लोग मुझे आकर सुनाते हैं। मोदी के खिलाफ जानबूझकर बोलना है, इसलिए बोल रहे हैं आप। ऐसे-ऐसे तर्क दे रहे, जो मुझे नहीं अच्छे लगते। कहीं ना कहीं क्या कारण है, मैं नहीं जानता।”

क्या है मामला?

दरअसल 11 अगस्त को कांग्रेस, सपा समेत विपक्ष के नेता चुनाव आयोग के दफ्तर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। तभी कांस्‍टीट्यूशन क्लब में एक शख्स ने जया बच्चन के साथ सेल्फी लेनी चाही, जिसे देख जया बच्चन बुरी तरह भड़क गईं। उन्होंने पहले उस शख्स को धक्का देकर पीछे किया और फिर उससे पूछा, “क्‍या कर रहे हैं आप। वॉट इज दिस?”

मुकेश खन्ना को यूजर्स बता चुके हैं जया बच्चन

बता दें कि जया बच्चन के पैपराजी के साथ बर्ताव को गलत बताने वाले मुकेश खन्ना को सोशल मीडिया यूजर्स जया बच्चन बता चुके हैं। साल 2024 में वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें मुकेश पैपराजी को चुप रहने के लिए कहते दिखे थे। मुकेश उनसे कह रहे थे, “यार आप लोग कितने भी सीनियर हो, चुप रहो। आपने बुलाया मुझे बोलने के लिए, फिर सुनते क्यों नहीं हो आप लो। जो बात करनी है बाहर जाकर करो।” उनका मीडिया पर चिल्लाना नेटिजन्स को पसंद नहीं आया था और लोगों ने उनकी तुलना जया बच्चन से की थी।

कंगना ने भी की जया बच्चन की आलोचना

जया बच्चन के शख्स को धक्का देने वाले वीडियो को कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। साथ में उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला। लोग उसके नखरे/बेतुकेपन को सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की पत्नी है। वो समाजवादी टोपी मुर्गे की कंघी जैसी दिखती है, जबकि वो मुर्गे जैसी दिखती है!! कितनी गलत और शर्मनाक बात है।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…