एक्टर मुकेश खन्ना ने 1988 से 1990 तक टीवी पर प्रसारित होने वाली ‘महाभारत’ में भीष्म की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वो ‘शक्तिमान’ सीरियल से सुपरहीरो बनकर उभरे। मुकेश खन्ना अपने विचारों को बेबाकी से सबके सामने रखते हैं और उन्हें जो चीज गलत लगती हैं उसे बोलने से कभी पीछे नहीं हटते। अब उन्होंने बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित और उनके रवि चोपड़ा के निर्देशन में बनी ‘महाभारत’ में काम कर चुके एक्टर्स को छिछोरा बताया है। मुकेश खन्ना ने कहा कि उनके ‘महाभारत’ के को-एक्टर्स ज्यादातर छिछोरे थे। साथ ही उन्होंने बताया कि रवि चोपड़ा ने कहा था कि असली मर्द वो होता है जिसके अफेयर होते हैं।
वीटीवी गुजरात के यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा, “मैं अफेयर्स की तुलना में अपने काम में ज्यादा सहज हूं। मुझे आज भी रवि चोपड़ा की कही एक बात याद है… मैं उस पर हंसता हूं, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है… ‘महाभारत’ की पूरी कास्ट, माफ कीजिए, छिछोरों से भरी हुई थी। अर्जुन, दुर्योधन, आप नाम बताइए… मैं तो अलग ही था। रवि चोपड़ा कहते थे, ‘जिस आदमी के सबसे ज्यादा अफेयर्स होते हैं, वही असली मर्द होता है।’ आपके कितने अफेयर्स होते हैं, ये आपको मर्द नहीं बनाता। असली मर्द वो होता है जो अपने परिवार का ख्याल रखता है।”
उन्होंने कहा कि शो की टीम को धीरे-धीरे समझ आ गया था कि मुकेश उनके विचारों से सहमत नहीं होंगे। उन्होंने आगे कहा, “महाभारत में काम कर चुकी एक गुजराती अभिनेत्री से एक बार उनके सह-कलाकारों के बारे में पूछा गया था, और उन्होंने कहा था, ‘मुकेश खन्ना मेंढकों के बीच एक राजकुमार हैं।”
फिर उनसे शूटिंग के आखिरी दिन के बारे में पूछा गया, जब कलाकार फूट-फूट कर रो पड़े और एक-दूसरे को गले लगा लिया। सेट से पर्दे के पीछे के सीन ऑनलाइन प्रसारित हो रहे हैं। मुकेश खन्ना ने सेट पर रोने वाले अभिनेता नितीश भारद्वाज और फिरोज खान का मजाक उड़ाया और कहा, “आप वीडियो में भी देख सकते हैं कि मैं दूरी बनाए हुए हूं। वो रो रहे थे और एक-दूसरे के आंसू पोंछ रहे थे, लेकिन मुझे मजा आ रहा था। मेरी शूटिंग थोड़ी पहले खत्म हो गई थी…” लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि सभी भावुक थे क्योंकि उस अनुभव ने उनके बीच एक मजबूत रिश्ता बना दिया था।