टीवी एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को ‘शक्तिमान’ जैसे शोज के लिए जाना जाता है। इसमें उन्हें बच्चे काफी पसंद करते थे। ऐसे में आज वो भले ही फिल्मों और टीवी शोज में नजर नहीं आते हैं लेकिन किसी ना किसी वजह से हेडलाइन्स में बने रहते हैं। अक्सर वो अपने बयानों की वजह से छाए रहते हैं। उन पर कई बार आरोप लगते रहे हैं कि वो अमिताभ बच्चन की कॉपी करते हैं साथ ही उनका करियर भी बिग बी की वजह से खत्म हो गया है। ऐसे में अब इन सभी आरोपों पर मुकेश खन्ना ने खुलकर बात की है। उन्होंने एक किस्सा बताया कि एक बार उनसे एक शख्स ने आकर बिग बी का नाम लेकर कहा था कि वो उन्हें कहते हैं कि ‘साला कॉपी करता है।’ चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

दरअसल, मुकेश खन्ना ने हाल ही में यूट्यूब चैनल हिंदी रश से बात की। उन्होंने उन पर लगे अमिताभ बच्चन को कॉपी के आरोपों पर कहा कि उन्होंने एक विज्ञापन में काम किया था। ये एक परफ्यूम का ऐड था, जिसमें वो परफ्यूम लगाते हैं तो लड़कियां उनकी ओर देखने लगती हैं। एक्टर कहते हैं कि एक आदमी ने उस समय उनको बताया था कि ये विज्ञापन एक थिएटर में चलाया जा रहा था, जहां वो खुद भी था और वो अमिताभ के दोस्त थे। मुकेश खन्ना ने कहा कि अमिताभ बच्चन की एक खास भाषा शैली है। उन्होंने कहा कि अगर वो बिग बी की जगह होते तो वो भी शायद यही बात कहते। शख्स ने ‘शक्तिमान’ एक्टर को बताया था कि अमिताभ ने जब ये विज्ञापन देखा तो कहा था, ‘साला कॉपी करता है।’

शख्स के इस स्टेटमेंट को लेकर मुकेश खन्ना ने कहा कि लोग उनको स्वाभिमानी या जिद्दी कह सकते हैं लेकिन, एक्टर ने उस समय उस आदमी से कहा था, ‘पागल है तू, वो ऐसा बोलेंगे?’ उन्होंने शख्स की बात पर यकीन करने से मना कर दिया था कि अमिताभ बच्चन उनके लिए ऐसा कह ही नहीं सकते हैं।

क्या अमिताभ की वजह से खत्म हुआ करियर?

इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने इसी बातचीत में इस पर भी बात की कैसे इसकी चर्चा मीडिया में होने लगी। ‘शक्तिमान’ एक्टर ने कहा कि कई लोगों ने कहा कि अमिताभ बच्चन के एक बयान ने मुकेश खन्ना का करियर खत्म कर दिया। इसे लेकर मुकेश ने बताया कि उन्होंने कभी भी बिग बी के साथ काम नहीं किया। वहीं, अमिताभ बच्चन ने उनका करियर खत्म कर दिया वाले स्टेटमेंट को उन्होंने बेतुका बताया। मुकेश खन्ना ने इस दौरान एक पत्रकार के साथ बातचीत को याद करते हुए बताया कि उसने भी करियर बर्बाद वाले स्टेटमेंट का जिक्र किया था और उनको उकसाने की कोशिश की थी तो इसके जवाब में अभिनेता ने उसे ‘पागल’ कहा था।

अमिताभ से 10 बार मिल चुके हैं मुकेश खन्ना

इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्होंने कथित कमेंट को सुनने के बाद अमिताभ बच्चन से 10 बार मुलाकात की है। उन्होंने एक मुलाकात के बारे में बताया कि वो लंदन से भारत की फ्लाइट में एक बार बिग बी से मिले थे। दोनों ने अपनी सीट पर बैठने से पहले एक-दूसरे का अभिवादन किया था। मुकेश खन्ना बताया कि उनके करियर ऑप्शन कभी भी अमिताभ से प्रभावित नहीं थे। फिल्मों में काम करने को लेकर कहा कि उन्होंने कुछ ही फिल्में साइन की थी। इसलिए, कम फिल्मों में नजर आए। अंत में एक्टर ने ये भी बताया कि अमिताभ ने उन्हें ‘महाभारत’ या ‘शक्तिमान’ में अभिनय करने से नहीं रोका।

OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये 7 कोरियन फिल्में भी हैं सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर, हिंदी मूवी को देती हैं कड़ी टक्कर