बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई श्लोका मेहता से 30 जून हो चुकी है। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन पार्टी में बॉलीवुड के अलावा स्पोर्ट्स और राजनीतिक जगत से भी जुड़ी कई हस्तियां शरीक हुई थीं। आकाश अंबानी की सगाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें मुकेश- नीता अंबानी बेटी ईशा के लिए भावुक दिखे। एक इनसाइड वीडियो में बॉलीवुड के फेमस सिंगर शंकर महादेवन और हर्षदीप कौर ‘राजी’ फिल्म का गाना ‘दिलबरो’ गा रहे हैं। जिस पर मुकेश अंबानी की ईशा के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। तभी ईशा पापा मुकेश को गले लगा लेती हैं। वहीं दूसरे वीडियो में नीता और मुकेश अंबानी बेटी ईशा को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

खबरों की मानें तो इस साल के अंत में ईशा की शादी होने की खबरें हैं। कुछ वक्त पहले ही ईशा की सगाई मशहूर बिजनेसमैन आनंद पीरामल से हुई थी। ईशा की सगाई के दौरान भी मुकेश अंबानी ने बेटी संग डांस किया था और इस दौरान वह इमोशनल हो गए थे। आकाश की सगाई में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स ने ग्रुप में परफॉर्मेंस दी थी। जिसमें अभिषेक बच्चन, अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर नजर आए थे। फंक्शन में शंकर महादेवन और कैलाश खेर ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस दी थी।

https://www.instagram.com/p/BkrOk4IFdzk/?

https://www.instagram.com/p/BktAOgEnPr0/?

https://www.instagram.com/p/Bkr0oy3n0pj/?

इंगेजमेंट फंक्शन से पहले आकाश- श्लोका मेहता की प्री इंगेजमेंट मेंहदी पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें भी बॉलीवुड के कई सितारे नजर आए थे। प्री- इंगेजमेंट पार्टी में नीता अंबानी ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी थी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

Akash Ambani-Shloka Mehta engagement, Shahrukh khan reached in ambani party, shahrukh with family, gauri khan with son aryan khan, aryan khan look stunning in ambani party, Akash Ambani-Shloka Mehta engagement, Aishwarya Rai with family, Disha Patani, Sachin Tendulkar, Kajol, Vidya Balan, Ranbir Kapoor, btown stars attendanced Akash Ambani and shloka engagement, Aishwarya Rai, Kajol, Vidya Balan, Ranbir Kapoor, Dish Patani, Tiger Shroff, Gauri Khan, Karan Johar, Sachin Tendulkar, Zaheer Khan, Harbhajan Singh, Ratan Tata, Tiger Shroff, Gauri Khan, Karan Johar, Sachin Tendulkar, Zaheer Khan, Harbhajan Singh, Ratan Tata, Sharad Pawar, Uddhav Thackeray
Akash Ambani-Shloka Mehta engagement: शाहरुख खान संग पत्नी गौरी और बेटा आर्यन

https://www.jansatta.com/entertainment/