साउथ के सुपरस्टार एक्टर राम चरण (Ram Charan) और उनकी वाइफ उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) हाल ही में अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बने हैं। उपासना ने बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में बीते दिन ही उनकी लाडली का नामकरण फंक्शन आयोजित किया गया था। ये फंक्शन शुक्रवार को रखा गया था। राम ने अपनी बेटी का नाम (Ram Charan Daughter Name) क्लिन कारा कोनिडेला रखा है। इस खास अवसर पर देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने बेहद ही कीमती तोहफा दिया है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

राम चरण ने इस खास अवसर की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो परिवार और लाडली के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अरबपति मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ कोनिडेला फैमिली की लाडली को एक प्यारा सा पालना गिफ्ट किया है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि उनके परिवार की ओर से नहीं की गई है।

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी दुनिया के 14वें सबसे अमीर व्‍यक्ति हैं और एशिया के पहले सबसे अमीर शख्‍स हैं, जिनकी नेटवर्थ फोर्ब्‍स के मुताबिक, 91.3 अरब डॉलर है।

क्या है राम चरण की बेटी के नाम का अर्थ?

साउत एक्टर राम चरण ने अपनी पोस्ट में बेटी के नाम का खुलासा किया था। उन्होंने लिखा, ‘चेंचू आदिवासी देवी- भवरम्मा देवी के आशीर्वाद से हम अपनी प्यारी बेटी का परिचय करा रहे हैं क्लिन कारा कोनिडेला से।’ इसके साथ ही नाम का अर्थ बताते हुए एक्टर ने लिखा, ‘क्लिन कारा कोनिडेला, ललिता सहस्रनामम से लिया गया नाम एक परिवर्तनकारी शुद्धिकरण ऊर्जा का प्रतीक है, जो आध्यात्मिक जागृति लाता है।’

शादी के 10 साल बाद पैरेंट्स बने हैं राम और उपासना

राम चरण और उपासना ने शादी से पहले एक-दूसरे को सालों तक डेट किया। इसके बाद साल 2012 में शादी की थी। ऐसे में साउथ का ये पॉपुलर कपल शादी के 10 साल बाद पैरेंट्स बना है। उनके घर में खुशी का माहौल है। दादा बनने की खुशी चिरंजीवी के चेहरे पर भी साफतौर से देखी जा सकती है। उपासना की प्रेग्नेंसी की खबर ने एक्टर को खुशियों से भर दिया था।