‘मुफासा: द लायन किंग’ के मेकर्स ने रिलीज से कुछ हफ्ते पहले ही इसका दूसरा ट्रेलर जारी किया है। एक मिनट और 56 सेकंड की इस क्लिप ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। बैरी जेनकिंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म का क्रेज भारत में भी खूब है। मेकर्स ने भी भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार शाहरुख खान और उनके बेटों आर्यन खान और अबराम खान को इस फिल्म में आवाज डब करने के लिए चुना है इसलिए लोगों में और भी ज्यादा क्रेज है। शाहरुख खान ने जहां मुफासा को अपनी आवाज दी है, वहीं आर्यन खान ने मुफासा के बेटे सिम्बा और अबराम खान ने युवा मुफासा को अपनी आवाज दी है। 2019 की लाइव-एक्शन द लायन किंग की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, मुफासा: द लायन किंग एक प्रीक्वल और सीक्वल दोनों के रूप में सामने आयेगा। कहानी तब शुरू होती है जब रफीकी दो शेरों, मुफासा और टाका की कहानी कियारा को सुनाता है, जो मुफासा की पोती और सिम्बा और नाला की बेटी है।

नया ट्रेलर अनाथ मुफासा और टाका के बीच दोस्ती की शुरुआत की झलक देता है। टाका भी शेर शावक है जो सिंहासन का उत्तराधिकारी बनने वाला है।

शाहरुख, आर्यन और अबराम के अलावा, तेलुगु-डब वर्जन में महेश बाबू ने मुफासा की आवाज़ दी है। वहीं तमिल में एक्टर अर्जुन दास ने मुफासा को आवाज दी है।

‘मैं बाथरूम में बहुत रोता हूं’ शाहरुख खान ने बताया फिल्म नहीं चलती तो होता है उनका बुरा हाल, बताया ऐसे निकलते हैं बाहर

शाहरुख खान ने पहले इस प्रोजेक्ट के लिए अपना उत्साह जाहिर किया था। खासकर अपने बेटों के साथ सहयोग करने को लेकर वो बहुत उत्साहित नजर आए थे। मुफासा: द लायन किंग भारत में 20 दिसंबर को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने वाली है।

आर्यन खान के निर्देशन में बनी सीरीज का अनाउंस भी शाहरुख खान ने किया है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, इस वेब सीरीज के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।