शाहरुख खान, आर्यन खान और अबराम इन दिनों एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे 29 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें किंग खान ने मेन कैरेक्टर को अपनी आवाज दी है तो अबराम ने बेबी मुफासा और आर्यन खान ने सिंबा को आवाज दी है। इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट साल 2019 में रिलीज किया गया था, जिसके बाद अब इसके सीक्वल के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब मूवी का एक पोस्टर काफी चर्चा में है। इसे लेकर मराठी एक्टर्स ने नाराजगी जाहिर की है। चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है…

दरअसल, ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ में शाहरुख खान के साथ ही उनके दोनों बेटों को भी मेकर्स ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। ऐसे में मराठी एक्टर्स की नाराजगी वाला मामला ऐसा है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें किंग खान को तो अहमियत देने के लिए उनका नाम फिल्म के टाइटल के साथ बोल्ड अक्षर में लिखा गया है। वहीं, आर्यन और अबराम का नाम भी बोल्ड अक्षर के साथ लिखा गया है। अब खान परिवार के तानों सदस्यों का नाम हाइलाइट देख मराठी एक्टर्स नाराज हो गए। क्योंकि इस पोस्टर में उनके अलावा अन्य कलाकारों के नाम नीचे लिखे गए, जो कि हाइलाइट नहीं थे। इसमें मकरंद देशपांडे, संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े और मियांग चैंग जैसे सीनियर एक्टर्स के नाम शामिल हैं, जिन्होंने फिल्म के अहम किरदारों को अपनी आवाज दी है।

मराठी एक्टर्स ने जताई नाराजगी

अब ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ के इस पोस्टर को देखकर मराठी एक्टर सौरभ चौघुले ने गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म के इस पोस्टर को शेयर किया है और इस पर नाराजगी जताते हुए लिखा कि शाहरुक खान को तो समझा जा सकता है लेकिन आर्यन खान और अबराम खान का नाम बोल्ड में क्यों है? इतना ही नहीं, फिल्म के बाकी सीनियर एक्टर मकरंद देशपांडे, संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े और मियांग चैंग के नाम को लेकर सौरभ ने आगे लिखा कि इन सबका नाम सेकेंडरी में लिखना कितना गलत है?

इसके साथ ही मराठी एक्टर सौरभ चौघुले के अलावा ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस योगिता चव्हाण ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने भी वही बात पूछा कि फिल्म इंडस्ट्री में इन सभी का योगदान आर्यन और अबराम से कहीं ज्यादा है ना?

वहीं, सोशल मीडिया पर मराठी सेलेब्स के उठाए प्रश्नों पर यूजर्स सहमति जता रहे हैं। लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यहां तक कि लोग ये तक कह रहे हैं कि ये सब तो किस्मत की बात है। अबराम के लिए इस फिल्म को खास माना जा रहा है। क्योंकि उन्होंने वो पहली बार किसी फिल्म के साथ काम कर रहे हैं अब भले ही उसमें एक्टिंग नहीं की है मगर आवाज दी है। इसके पहले आर्यन खान ने ‘मुफासा’ में अपनी आवाज देकर डेब्यू किया था वहीं, उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू 2025 में होगा। उनकी वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

‘मुफासा: द लॉयन किंग’ से जुड़ी इस खबर को तो आपने पढ़ लिया। इसके साथ ही आप फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी खबर भी पढ़ सकते हैं, जिसमें शाहरुथ खान और आर्यन खान के बाद अबराम का भी जलवा देखने के लिए मिला था।