फॉक्स स्टार स्टूडियो ने फिल्म ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ का नया पोस्टर जारी किया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत निभा रहे हैं। नए पोस्टर में लंबे बालों में नजर आ रहे सुशांत सिंह रेलवे स्टेशन पर एक बेंच पर बैठे हैं और उनके सामने से एक ट्रेन गुज़र रही है। बिल्कुल सफेद कपड़े पहने सुशांत सिंह महेंद्र सिंह धोनी के स्कूल के दिनों को दिॆखाने की कोशिश कर रहे हैं।
पोस्टर के मुताबिक यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति (महेंद्र सिंह धोनी) की कहानी होगी जिसे हम अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन उनके यहां पहुंचने तक के सफर से हम वाकिफ नहीं हैं।
नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही इस बायोपिक फिल्म में कियारा आडवाणी ने धोनी का पत्नी, जबकि दिशा पातानी ने धोनी की कथित प्रेमिका का किरदार निभाया है। यह फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में 2 सितंबर 2016 को रिलीज होगी।
The Man You Know. The Journey You Don’t. You need to know his story. #MSDhoniTheUntoldStoryPosterpic.twitter.com/GCgEsWTmK9
— Sushant S Rajput (@itsSSR) March 9, 2016
Read Also: धोनी के सफर को सिनेमाई पर्दे पर उतारेंगे सुशांत सिंह राजपूत