महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी पर बनी फिल्म MS Dhoni: An Untold Story की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फिल्म की कास्ट और प्रोडक्शन इससे जुड़े टीजर और इसका प्रमोशन जम के कर रहे हैं। इससे फिल्म को कितना फायदा होगा यह तो अभी कहना मुश्किल है लेकिन धोनी के फैन्स इससे जरूर खुश होंगे। आज रिलीज हुए इसके टीजर में धोनी को एक शॉट खेलते हुए दिखाया गया है कैमरा उनके बेहद करीब है, लेकिन जैसे ही वह बैट को कैमरे के सामने से निकालते हैं धोनी की जगह सुशांत सिंह राजपूत नजर आने लगते हैं। पहले यह इमेज मॉर्फिंग जैसा कुछ लगता है लेकिन वीडियो में तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए दो शॉट्स को जोड़ा गया है। इसमें न सिर्फ धोनी का चेहरा बदलता है बल्कि उनकी पूरी बॉडी सुशांत से रिप्लेस होती है। हालांकि यह इतने अच्छे तरीके से किया गया है कि गौर से नहीं देखने पर पकड़ में भी नहीं आता।
30 सितंबर को रिलीज होने जा रही नीरज पांडे निर्देशित इस फिल्म के बारे में एक और खुलासा करते हुए हाल ही में नीरज ने इस फिल्म में धोनी को नहीं कास्ट करने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा है कि उनके फेवरेट एक्टर अक्षय कुमार को फिल्म ‘एम एस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी’ में लिया जाना असंभव था। उन्होंने शुक्रवार (9 सितंबर) को एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “अक्षय कुमार के लिए धोनी के 16-17 साल के युवा लड़के का किरदार निभा पाना असंभव था। इसलिए मैंने उसे एम एस धोनी में कास्ट नहीं किया।”
फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले हो रहा है। नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही इस बायोपिक फिल्म में कियारा आडवाणी ने धोनी का पत्नी, जबकि दिशा पातानी ने धोनी की कथित प्रेमिका का किरदार निभाया है। फिल्म के पहले 2 सितंबर 2016 से देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की बात कही जा रही थी, जिसे बाद में बढ़ा कर 30 सितंबर कर दिया गया। पोस्टर के मुताबिक यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति (महेंद्र सिंह धोनी) की कहानी होगी जिसे हम अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन उनके यहां पहुंचने तक के सफर से हम वाकिफ नहीं हैं।

READ ALSO: अक्षय कुमार को MS Dhoni: An Untold Story में कास्ट किया जाना असंभव था- नीरज पांडे