Mrunal Thakur Viral Video: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और धनुष (Dhanush) को लेकर पिछले दिनों चर्चा जोरों पर थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ये चर्चा तब शुरू हुई जब दोनों को पार्टीज और स्क्रीनिंग में साथ देखा गया। इसके बाद खबर आई कि एक्ट्रेस धनुष की बहनों को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं, जिसके बाद अफवाहों को और हवा मिली कि इनकी दोस्ती रोमांस में बदल गई है। इन सबके बीच अब मृणाल का बिपाशा बसु को लेकर दिया एक बयान वायरल हो रहा है।

दरअसल, मृणाल ठाकुर का वीडियो उस समय का है, जब वो टीवी जगत में काम कर रही थीं और छोटे पर्दे पर काफी नाम कमा रही थीं। वीडियो में वह अपनी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ के को-एक्टर अर्जित तनेजा से फिटनेस के बारे में बात कर रही होती हैं। इस दौरान मृणाल ने पूछा, ‘क्या आप ऐसे इंसान से शादी करेंगे जिसके मसल्स हों?’ अर्जित ने कहा कि उन्हें टोंड (फिट) शरीर वाली लड़कियां पसंद हैं। इस पर मृणाल ने फिर से कहा, ‘तो फिर बिपाशा से शादी कर लो।’ बातों ही बातों में एक्ट्रेस ने ये तक कह दिया कि वो दिखने में बिपाशा से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। अब सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बहरहाल, मृणाल ठाकुर अफेयर रूमर्स को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में हाल ही में खबरों में दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने इस पर अपना रिएक्शन दिया कि वो उनके दोस्त हैं, जबकि उनकी टीम की ओर से इसे इनकार कर दिया गया कि उनकी ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है। एक्ट्रेस को लेकर तमाम तरह की अफवाहें उड़ रही हैं।

आपको बता दें कि मृणाल ठाकुर और धनुष के अफेयर की पहली बार चर्चा तब शुरू हुई जब अभिनेत्री को ‘तेरे इश्क में’ की रैप-अप पार्टी में धनुष के साथ देखा गया था। इसके बाद एक्टर को उनकी बर्थडे पार्टी और फिर ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग में देखा गया था। उनका साथ में एक वीडियो क्लिप भी वायरल हुआ था, जिसके काफी चर्चे रहे थे। इसके बाद इनके अफेयर की खबरें मीडिया में काफी रहीं। लेकिन, अब मृणाल ने सभी तरह के कयासों पर विराम लगा दिया है।

टूट चुका धनुष का 18 साल पुराना रिश्ता

बहरहाल, अगर धनुष की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वो शादीशुदा हैं। उन्होंने ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ शादी की है। साल 2022 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया था और साल 2024 में उनका ऑफिशियल तलाक भी हो गया था। इस शादी से उनके दो बच्चे लिंगा और यात्रा हैं। तलाक के बाद से ही एक्टर का नाम किसी ना किसी अभिनेत्री के साथ जुड़ता रहता है। मृणाल से पहले अलग होने के दौरान ही उनका नाम साउथ एक्ट्रेस मीना सागर के साथ जुड़ा था। हालांकि, इस पर अभिनेत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देकर विराम लगा दिया था। Coolie Vs War 2 Advance Booking: एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ रही रजनीकांत की ‘कुली’, ‘वॉर 2’ से है मुकाबला