एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। दरअसल वह गोवा में अपनी अगली बड़ी साउथ फिल्म ‘नानी 30’ की शूटिंग कर रही हैं, इसी बीच उन्होंने खुद के साथ कुछ सुकून के पल बिताए, जिसकी झलक उन्होंने अपने फैंस को दिखाई।
तस्वीरों में उन्होंने बेज कलर का आउटफिट पहना है और वह रिजॉर्ट में पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस की इन ईजी वाइब्स तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसी के साथ उनसे तरह-तरह के सवाल भी कर रहे हैं। पायल नाम की यूजर ने लिखा हमारी सीता महालक्ष्मी। वहीं कुछ लोग उनसे पूछ रहे हैं कि उनकी ये हॉट तस्वीरें कैप्चर कौन कर रहा है?
इससे पहले भी मृणाल ने समुद्र की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। समुद्र की लहरों और रात की खामोशी में चांद की रोशनी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बहुत खूबसूरत कैप्शन दिया है। जो है,”बताओ क्या ज्यादा खूबसूरत है…कैसे चांद दिन भर सूरज को चमकने देता है या जैसे रात में सूरज चांद को टिमटिमाता है।”
जानकारी के मुताबिक मृणाल ने फिल्म ‘नानी 30’ के अपने शूट शेड्यूल से एक दिन की छुट्टी ली थी, जो दिसंबर 2023 में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में एक एंथोलॉजी ‘लस्ट स्टोरीज 2’ शामिल है, जो नेटफ्लिक्स पर साल के बीत रिलीज होने के लिए तैयार है।
इसमें वह अंगद बेदी के साथ नजर आएंगी, इसे आर बाल्की द्वारा निर्देशित किया गया है। मृणाल पूजा मेरी जान टाईटल रोल में भी दिखाई देंगी जिसमें हुमा कुरैशी भी हैं।
नेटफ्लिक्स द्वारा स्लेट घोषणा के दौरान हाल ही में इसकी एक छोटी सी झलक जारी की गई थी। इस फिल्म को थ्रिलर बताया जा रहा है, मृणाल द्वारा निभाई गई पूजा नाम की एक लड़की का उसके एक अज्ञात प्रशंसक द्वारा पीछा किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन नवज्योत गुलाटी ने किया है।