सिनेमा जगत में सेलेब्स के डेटिंग और शादी की खबरें अक्सर ही मीडिया में रहती हैं। स्टार्स के लिए लिंकअप और अफेयर के रूमर्स कोई बड़ी बात नहीं है। कई बार इन चर्चाओं में कुछ अफवाहें सच साबित होती हैं तो कुछ महज रूमर्स ही बने रहती हैं। इसी कड़ी में अब मृणाल ठाकुर का नाम भी शामिल हो चुका है। वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर हेडलाइन्स में हैं। मृणाल को लेकर बाजार गर्म है कि वो और धनुष गुपचुप एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इसकी दोनों में से किसी ने भी अभी तक पुष्टि नहीं की है लेकिन, सोर्स ने दावा किया है कि वो रिलेशनशिप में हैं। साथ ही इसी बीच एक्ट्रेस का एक स्टेटमेंट भी सामने आया है, जिसमें वो अपनी चीजे छुपाकर रखने की बात कहती हैं। चलिए बताते हैं।

दरअसल, मृणाल ठाकुर ने डेटिंग रूमर्स के बीच इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो अपने करियर को लेकर बहुत ही सोच समझकर फैसला लेने में विश्वास करती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वो बहुत ज्यादा जानकारी शेयर करने में सावधानी क्यों बरतती हैं। मृणाल ठाकुर का कहना है कि उन्हें अभी अपने करियर में बहुत कुछ करना है। बहुत से काम ऐसे हैं, जिन पर उन्होंने अभी तक काम नहीं किया है। लेकिन, उन चीजों के बारे में तभी बात करेंगी जब वो उन्हें सच में करेंगी।

मृणाल का कहना है कि वो उन चीजों पर पहले ही बात करके उनको खराब नहीं करना चाहती हैं। वो नजर वाली बात पर पूरा यकीन रखती हैं। और उनका मानना है कि बहुत नजर लगती है।

कैसे शुरू हुए डेटिंग रूमर्स?

इसके साथ ही अगर मृणाल ठाकुर के डेटिंग रूमर्स की बात की जाए तो इस बातें तब होने लगीं जब एक्ट्रेस 1 अगस्त को अपने जन्मदिन के मौके पर धनुष के साथ दिखीं। इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें उनके साथ धनुष को देखा गया था। वीडियो में एक्ट्रेस धनुष का हाथ पकड़े और दोनों बातचीत करते हुए नजर आए थे। वहीं, मृणाल को एक्टर के कान में कुछ फुसफुसाते हुए भी देखा गया था।

इसके अलावा मृणाल और धनुष की डेटिंग की अफवाहों को तब हवा मिली जब धनुष को अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्क्रीनिंग में मृणाल ठाकुर के साथ देखा गया था। उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और उस समय भी लोगों ने उनकी डेटिंग को लेकर सवाल किया था। हालांकि, अब इनके रिश्ते में कितनी सच्चाई और कितनी अफवाह है तो ये तो उनकी प्रतिक्रिया के बाद ही साफ हो पाएगा।

शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं धनुष

गौरतलब है कि साउथ एक्टर धनुष शादीशुदा हैं। साल 2022 में वो और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने अलग होने का फैसला किया था। इनका 18 साल पुराना रिश्ता कोई नहीं बचा पाया। साल 2024 में एक्स कपल का ऑफिशियली तलाक हो गया। इस शादी से उनके दो बच्चे यात्रा और लिंगा हैं। Bhojpuri hit Song: ‘फिल्म के हिरोइन’, भोजपुरी की नई एक्ट्रेस पर फिदा हुए नीलकमल सिंह, 1 दिन में 10 लाख लोगों ने देखा VIDEO