मृणाल ठाकुर का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिपाशा बसु को बॉडी शेम करती नजर आ रही है। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक पोसट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने स्ट्रॉन्ग महिला और मसल्स के बारे में लिखा है।

आपको बता दें कि मृणाल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो कह रही हैं कि वो बिपाशा से बेहतर हैं। मृणाल के साथ कोई बैठा है जो शायद बिपाशा की तारीफ कर रहा है। जिसके बाद मृणाल कहती हैं, “मैं बिपाशा से बेहतर हूं।” फिर वो शख्स से पूछती हैं ‘क्या तुम एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहते जो मर्दाना हो और उसकी मसल्स हो?” इसके बाद वो कहती हैं, “बिपाशा से शादी कर लो।” इसके बाद वो फिर कहती हैं, “सुनो, मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं, ठीक है।”

अब बिपाशा ने दिया जवाब

बिपाशा ने अब इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है, “स्ट्रॉन्ग महिलाएं एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं… सुंदर महिलाओं, अपनी मांसपेशियां मजबूत बनाइए… हमें मजबूत होना चाहिए… मांसपेशियां आपको हमेशा के लिए अच्छा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पाने में मदद करती हैं! इस पुरानी सोच को तोड़ दीजिए कि महिला को मजबूत नहीं दिखना चाहिए या शारीरिक रूप से मजबूत नहीं होना चाहिए।”

बिपाशा पर कमेंट करने के कारण आलोचनाओं का सामना करने के बाद, मृणाल ने अपने नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और उनके साथ कैप्शन में लिखा है, “घूरना बंद करो।”

बता दें कि मृणाल इस वक्त अजय देवगन के साथ अपनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ रवि किशन, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, संजय मिश्रा, कुब्रा सेत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह भी हैं।