टीवी के बाद अब बॉलीवुड में नाम कमा चुकीं मृणाल ठाकुर को लेकर खबर आ रही है कि वह किसी तेलुगू एक्टर के साथ शादी करने वाली हैं। ये खबर इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है। तमाम रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मृणाल को उनका हमसफर मिल गया है। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने शादी को लेकर हो रही चर्चा की सच्चाई बताई है।
मृणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कह रही हैं, “हाय, मुझे आपका दिल तोड़ते हुए बहुत बुरा लग रहा है। सारे स्टाइलिस्ट, डिजाइनर्स, दोस्त और परिवार वाले जो पिछले एक घंटे से मुझे कॉल कर रहे हैं। जब उन्हें पता चला मैं किसी तेलुगू लड़के से शादी कर रही हूं। मैं सबसे पहले ये जानना चाहती हूं कि ये लड़का है कौन? और दूसरी बात, सॉरी ये गलत अफवाह है। क्योंकि मुझे सिर्फ आशीर्वाद मिला था कि….”
इतना कहकर मृणाल हंसने लगीं। उन्होंने आगे कहा, “ये बहुत फनी है, मैं बता नहीं सकती ये अफवाह कितनी फनी है। लेकिन मैं कंट्रोल नहीं कर पाई। होगी शादी जल्दी, लड़का आप ही ढूंढ देना बस बता देना मुझे। लोकेशन, वेन्यू सब बता देना।”
क्यों उड़ी शादी की अफवाह?
दरअसल ये अफवाह साउथ के मशहूर फिल्ममेकर के कारण फैली है। एक अवॉर्ड शो में उन्होंने मृणाल को आशीर्वाद दिया था और कहा था कि वह चाहते हैं मृणाल जल्द ही हैदराबाद में सेटल हो जाएं। इसके बाद से ही मृणाल की शादी को लेकर कयास लगाये जाने लगे। तमाम लोगों का कहना है कि मृणाल साउथ के किसी एक्टर को डेट कर रही हैं और जल्द शादी करने वाली हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इसे महज अफवाह बता दिया है।
मृणाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में टीवी सीरियल किए हैं। इसके बाद वह साल 2018 में फिल्म ‘लव सोनिया’ में नजर आईं। फिर उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ ‘सुपर 30 की। इसके अलावा वह ‘बाटला हाउस’, ‘तूफान’, ‘जर्सी’, ‘धमाका’ और ‘सीता-रामम’ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ में भी नजर आ चुकी हैं।