Mrunal Thakur Career Graph: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के लिए 1 अगस्त का दिन बेहद खास है। दरअसल, एक्ट्रेस आज ही अपना 33 वां जन्मदिन मना रही हैं और आज ही उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस मूवी में वह अभिनेता अजय देवगन संग स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई दे रही हैं। मृणाल को फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल से ज्यादा का समय हो गया और इतने समय में उन्होंने लगभग 17 फिल्मों में काम किया, जिसमें से कुछ हिट हुईं तो कुछ फ्लॉप। चलिए आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनका करियर ग्राफ देखते हैं।
क्राइम रिपोर्टर बनना चाहती थीं मृणाल
छोटे पर्दे से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हमेशा से एक्टिंग नहीं करना चाहती थीं, बल्कि वह तो क्राइम रिपोर्टर बनना चाहती थीं। वहीं, एक्ट्रेस के पिता चाहते थे कि वे डेंटिस्ट बनें। यहां तक कि एक्ट्रेस ने इसका टेस्ट भी पास कर लिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने माता-पिता से बात की और क्राइम रिपोर्टर बनने की परमिशन ली। मृणाल ने एक बार बताया था कि उन्हें क्राइम रिपोर्टर बनने की प्रेरणा अपने एक फैमिली फ्रेंड से मिली थी, जो मराठी चैनल के न्यूज एंकर थी।
पढ़ाई के दौरान मिले फिल्मों के ऑफर
इसके बाद जैसे ही मृणाल ने अपनी पढ़ाई शुरू की, तो बीच-बीच में उन्हें फिल्मों के ऑफर भी मिलने लग गए। हालांकि, उनके पेरेंट्स इसके खिलाफ थे, वह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी एक्टिंग में अपना करियर बनाए। फिर बाद में उन्होंने इसके लिए भी अपने माता-पिता को मना लिया और छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की।
टीवी से की करियर की शुरुआत
मृणाल ठाकुर ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के साथ की। वह सबसे पहले ‘मुझसे कुछ कहती….ये खामोशियां’ टीवी शो में दिखाई दीं। इसके बाद उन्हें ‘अर्जुन’ और ‘कुमकुम भाग्य’ जैसे फेमस शो में देखा गया। ‘कुमकुम भाग्य’ में मृणाल ने बुलबुल का किरदार निभाया था, जिससे वह काफी फेमस हुईं। टीवी शो करते-करते एक्ट्रेस को फिर फिल्में भी ऑफर होने लगीं और उन्होंने साल 2014 में मराठी मूवी ‘हेलो नंदन’ का साथ बॉलीवुड में कदम रखा।
मराठी फिल्मों से हुई शुरुआत
एक्ट्रेस ने ‘हेलो नंदन’ के बाद ‘विट्टी दांडू’ और ‘सुराज्य’ जैसी मराठी फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने ‘लव सोनिया’ के साथ हिंदी फिल्मों में कदम रखा। हालांकि, उनकी यह मूवी बुरी तरह फ्लॉप हुईं। फिर साल 2019 ने उनकी दो मूवीज आईं ‘सुपर 30’ और ‘बटला हाउस’, जिसमें से ‘सुपर 30’ हिट हुई और दूसरी सेमी हिट रही। यहीं से उनके करियर को एक अलग दिशा मिली और ऐसा लग रहा था कि उनका करियर बदलने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी कई मूवीज आईं और वह फ्लॉप हुईं।
फ्लॉप लिस्ट में उनकी ‘जर्सी’, ‘सीता राम’, ‘गुमराह’ और ‘आंख मिचोली’ जैसी फिल्में शामिल थीं। अब उन्हें अपनी आज ही रिलीज हुई फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। देखना होगा कि ये कैसी रहती हैं और करियर में एक हिट आती है या एक और फ्लॉप कतार में होगी। बता दें कि मराठी, हिंदी के अलावा एक्ट्रेस ने तेलुगु मूवीज में भी काम किया है।