गुरुवार को अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे की खबर से हर कोई आहत है। घटनास्थल और अस्पताल के तमाम वीडियो सामने आ रहे हैं, उन यात्रियों के वीडियो और तस्वीरें भी सामने आईं जो इस दुर्घटना में मारे गए हैं। ये हादसा क्यों हुआ, क्यों टेकऑफ करते ही प्लेन क्रैश हो गया, इसके पीछे का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है, मगर तमाम लोग एयर इंडिया की फ्लाइट की बुरी कंडीशन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसी बीच एक यूट्यूबर का बयान वायरल हो रहा है, जिसका कहना है कि उसने तीन महीने पहले इसी फ्लाइट की हालत के बारे में अपने वीडियो में बताया था, लेकिन किसी ने उसकी बात पर गौर नहीं किया और अब ये दर्दनाक हादसा हुआ।

मृदुल मधोक एक यूट्यूबर, एक्टर और रियलिटी शो कंटेस्टेंट रह चुके हैं और अब सोशल मीडिया पर लोगों को अलग-अलग चीजों के बारे में जानकारी देते हैं। एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद मृदुल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दावा कर रहे हैं कि इसी फ्लाइट की खराब हालत की जानकारी उन्होंने तीन महीने पहले दी थी, इसके साथ ही उन्होंने फ्लाइट के क्लिप भी अपने इस वीडियो में लगाए हैं।

वीडियो में मृदुल कह रहे हैं, “तीन महीने पहले लंदन ट्रैवल करते वक्त एयर इंडिया की इसी एयरक्राफ्ट की वीडियो शेयर की थी। शिकायत की थी, किसी ने सीरियली नहीं लिया और आज…. मैं और मेरी दोस्त लंदन से वापस आ रहे थे बिजनेस क्लास में, एयर इंडिया की इस फ्लाइट की आप हालत देख लीजिए।” उन्होंने फ्लाइट को दोबारा दिखाया है, जिसमें लगेज स्पेस के आसपास की कंडीशन काफी खराब है और साथ ही उन्होंने बताया है कि उनकी रिक्लाइनर सीट रिक्लाइन नहीं हो रही थी। फ्लाइट में खड़-खड़ की आवाज आ रही थी। मृदुल ने बताया कि केवल उन्होंने नहीं बल्कि उनके साथ फ्लाइट में सफर कर रहे बाकी यात्रियों ने भी इसकी शिकायत की थी। मगर सीनियर स्टाफ ने आकर कहा कि वो कुछ नहीं कर सकते, यात्रियों की जो शिकायत है वो कंप्लेंट बॉक्स में डाल दें। मृदुल ने बताया कि उन्होंने शिकायत की, ट्विटर पर तस्वीरें डालकर एयर इंडिया को टैग भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

मृदुल ने कहा, “हमारे देश की नंबर वन एयर लाइन ये तो हम विश्वगुरु बनकर उखाड़ क्या रहे हैं। कई बार लगता है कि हमारे देश में इंसान की कीमत इतनी कम है, ना रोड पर, ना रेल में और ना आसमान में…” मृदुल के वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट किए हैं। फ्लाइंग बीस्ट गौरव तनेजा ने भी प्लेन क्रैश को लेकर आशंका जताई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…