Mr. India Trilogy: मिस्टर इंडिया फिल्म के रीमेक की घोषणा जबसे हुई है तबसे ये फिल्म किसी न किसी बात को लेकर विवादों में फंसी हुई है। हाल ही में फिल्ममेकर अली अब्बास जफर ने इस बात की घोषणा की थी कि वो मिस्टर इंडिया की रीबूट फ्रेंचाइजी के लिए जी स्टूडियो के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जिसके बाद ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर शेखर कपूर ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि फिल्म के क्रिएटिव राइट्स उनके पास हैं।

शेखर ने ट्वीट कर लिखा था कि फिल्म मिस्टर इंडिया 2 के बारे में न मुझे किसी ने बताया न किसी ने मुझसे पूछा। मैं सिर्फ इस बात का अंदाज लगा सकता हूं कि मेकर्स इसे हिट बनाने के लिए मेरी फिल्म के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं और सवाल यह है कि आप एक डायरेक्टर के सफल काम के आधार पर किसी फिल्म का रीमेक बना रहे हैं तो क्या उस डायरेक्टर के पास उसके क्रिएटिव राइट्स नहीं हैं।

शेखर के इस ट्वीट के बाद फिल्म के को-राइटर जावेद अख्तर ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है। जावेद ने ट्वीट कर फिल्ममेकर शेखर कपूर से पूछा कि शेखर साहब कहानी, सिचुएशन, सीन्स, किरदार, डायलॉग्स, गीत यहां तक कि टाइटल तक आपका नहीं है। ये सब मैंने आपको दिए थे। आपने फिल्म की कहानी बहुत अच्छे ढ़ग से पेश की है लेकिन आप इस बात का दावा नहीं कर सकते हैं कि ये मुझसे ज्यादा आपकी फिल्म है क्योंकि ये आपका आइडिया नहीं था न ही ये आपका ड्रीम प्रोजेक्ट था।

बता दें कि अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया 1987 में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन शेखर कपूर ने किया था। जहां फिल्म में अनिल कपूर ने लीड रोल प्ले किया था वहीं फिल्म में उनके अपोजिट श्रीदेवी नजर आई थीं। शेखर कपूर के अलावा अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने भी मिस्टर इंडिया के रीमेक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि फिल्म के रीमेक को लेकर उनके पिता अनिल कपूर से कोई भी बात नहीं की गई है।