Mr Faisu TikTok Star: TikTok स्टार मिस्टर फैजू (Mr Faisu) की फैन-फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। फन एप्लिकेशन TikTok ने कई आम लोगों को जमीं से उठाकर आसमान तक पहुंचा दिया। इस लिस्ट में मिस्टर फैजू का नाम सबसे ऊपर आता है। हालांकि मिस्टर फैजू (Mr Faisu) की पॉपुलैरिटी में जैसे-जैसे इजाफा होता गया, वैसे ही वैसे उनके साथ कंट्रोवर्सी भी बढ़ती गई। टिकटॉक (TikTok) स्टार होने के बावजूद भी मिस्टर फैजू विवादों में घिर गए। मिस्टर फैजू के विवादों में आने की वजह उनकी वीडियोज ही बनें। खास बात यह है कि मिस्टर फैजू की लोकप्रियता में इजाफा भी उनके वीडियोज के कारण ही हुआ था।

मिस्टर फैजू ने अपनी टीम 07 के साथ वीडियो शेयर कर TikTok में पॉपुलैरिटी पाई। हालांकि कुछ वक्त पहले मिस्टर फैजू ने विवादित मामले तबरेज पर वीडियो बनाकर विवादों में घिर गए। वीडियो में मिस्टर फैजू कह रहे थे, ”आपने मासूम तबरेज को मार डाला, जब उसका बेटा बड़ा होकर अपने पिता की मौत का बदला लेगा तो मत कहना कि वह आतंकवादी है।” देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मिस्टर फैजू के इस वीडियो का सोशल मीडिया पर भारी विरोध किया गया। विरोध के कारण मिस्टर फैजू को अपना टिकटॉक (TikTok) वीडियो न डिलीट करना पड़ा बल्कि अपने फॉलोवर्स से माफी भी मांगनी पड़ी।

विवादित मामले पर वीडियो बनाने के कारण TikTok ने मिस्टर फैजू पर कार्रवाई करते हुए उनके वैरिफाइड अकाउंट को सस्पेंड कर दिया। इतना ही नहीं मिस्टर फैजू पर You Tube ने भी कार्रवाई कर डाली थी। मिस्टर फैजू और जन्नत जुबैर का म्यूजिक वीडियो ‘तेरे बिन कीवे’ को यू ट्यूब ने हटा दिया था। मिस्टर फैजू का यह गाना यू-ट्यूब पर ट्रेडिंग नंबर 1 पर था। इस गाने के लिए मिस्टर फैजू को यू-ट्यूब की ओर से अवॉर्ड भी दिया गया था।

बता दें कि मिस्टर फैजू के टिकटॉक पर 23 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स थे। वहीं अब मिस्टर फैजू इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो गए हैं और यही कारण है कि उनके इंस्टाग्राम पर 60 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं।

(और Entertainment News पढ़ें)