फिल्म- मिस्टर एंड मिसेज माही
डायरेक्टर- शरण शर्मा
समयावधि- 2 घंटे 19 मिनट
स्टार कास्ट- राजकुमार राव, जान्हवी कपूर, कुमुद मिश्रा
रेटिंग- 2.5/5

हर रिश्ते की एक अलग अहमियत होती है फिर को इन्हें समझता है तो कोई नहीं। फिर चाहे वो भाई-बहन का हो या फिर मां-बाप का। इसी में एक रिश्ता और है, जो पति-पत्नी का होता है। आज के समय में लोग पति-पत्नी के रिश्ते में जाने से डरते हैं। इसके पीछे सभी की अलग-अलग वजहें हैं। कोई कहता है एक के साथ पूरा जीवन कैसे बिताया जाए तो कोई कहता है कि पति या पत्नी समझने वाली ना हो तो सब बर्बाद हो जाता है। इन सभी दुविधाओं और सवालों के बीच फिल्ममेकर्स एक ऐसी ही फिल्म लेकर आए हैं, जो पति-पत्नी के रिश्ते और प्यार की कहानी को बयां करती है। इसमें जान्हवी कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में हैं। इसकी कहानी को क्रिकेट और रिश्ते के साथ बुना गया है। इसका टाइटल है ‘मिस्टर एंड मिसेज माही।’

पावर कपल की पावरफुल कहानी है ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की स्टोरी एक ऐसे कपल की कहानी है, जो अरेंज मैरिज के जरिए मिलते हैं और एक-दूसरे के साथ खुशहाल जिंदगी बिताते हैं। इस बीच उतार-चढ़ाव, नोक-झोंक सभी होता है लेकिन कभी साथ नहीं छोड़ते हैं। फिल्म की कहानी जयपुर की महिमा (जान्हवी कपूर) और महेंद्र अग्रवाल (राजकुमार राव) की है। फिल्म पति-पत्नी के रिश्ते के साथ-साथ बहुत कुछ बताती है। जैसे पति का पत्नी के लिए सपोर्टिव होना, सपनों के पंख को उड़ान देने के साथ ही जिंदगी की बहुत कुछ सीख दे जाती है। इसे क्रिकेट और रिश्ते के साथ बुना गया है। ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ दोनों ही क्रिकेट प्रेमी होते हैं। महेंद्र फेलियर होते हैं तो महिमा पापा के सपने को पूरा करने के लिए अपने सपने को जीना भूल जाती है। लेकिन, जब महेंद्र का साथ मिलता है तो वो खुद को जी पाती है। इसी बीच नोकझोंक, तकरार, प्यार और इमोशन सबकुछ देखने के लिए मिलता है। इसलिए ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को पावर कपल की पावरफुल कहानी कहना गलत नहीं होगा।

राजकुमार राव और जान्हवी की केमिस्ट्री जीत लेगी दिल

राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की जोड़ी को पहले ‘स्त्री’ में देखा गया था। दोनों अब ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ दोनों दूसरी बार पर्दे पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में दोनों पति-पत्नी के किरदार में हैं और उनकी केमिस्ट्री तारीफ के काबिल है। ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के रोल में दोनों खूब जंचे हैं, साथ ही क्रिकेट प्लेयर के रूप में जान्हवी ने खूब छक्के-चौके भी लगाए हैं। पहली बार एक्ट्रेस को क्रिकेट खेलता देखना दिलचस्प है। इसके साथ ही क्रिकेट कोच के किरदार में राजेश शर्मा भी खूब जंचते हैं। कुमुद मिश्रा, राजकुमार राव के पिता बने हैं, जो कि केवल अपने बेटे के फेलियर होने से नफरत करते हैं। ज़रीना वहाब एक्टर की मां के रोल में हैं। पुरनेंदु भट्टाचार्य ने जान्हवी के पिता का किरदार निभाया है। सभी अपने-अपने कैरेक्टर में खूब जमे हैं।

कैसा है निर्देशन?

वहीं, फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के निर्देशन के बात की जाए तो इसके डायरेक्टर शरण शर्मा हैं। शरण का निर्देशन कहीं-कहीं कमजोर सा लगता है। फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा कमजोर लगता है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है तो नए-नए कैरेक्टर्स सामने आते हैं और कहानी के नए मोड़ के साथ ट्विस्ट भी आते हैं। इस बीच फिल्म की कई कड़ियां है, जो कमजोर लगती हैं। कहानी और स्क्रीनप्ले को थोड़ा खींचा हुआ भी महसूस होता है। वहीं, जब सेकंड हाफ शुरू होता है तो यहां से एक्साइटमेंट होती है कि फिल्म में अब क्या? इसके क्लाइमैक्स को ठीक-ठाक कहा जा सकता है। ये थोड़ा इमोशनल और जोशीला होता है। आपको बता दें कि शरण शर्मा इसके पहले जान्हवी कपूर के साथ फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ कर चुके हैं।

जान्हवी और राजकुमार की केमिस्ट्री पर फिट बैठते हैं गाने

फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के गानों और बैकग्राउंड म्यूजिक की बात की जाए तो ये कमाल के हैं। इसमें पहला गाना ‘देखा तैनु…’ है, जिसे मोहम्मद फैज ने गाया है। उनकी आवाज दिल को छू लेती है। इसमें राजकुमार राव और जान्हवी के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली। इसके अलावा ‘रोया जब तू’, ‘जुनून हैं’ और ‘तू है तो’ जैसे गाने भी हैं, जो राजकुमार और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री में जान फूंकने का काम करते हैं। इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी फिल्म की कड़ी को मजबूत बनाते हैं।

फिल्म देखनी चाहिए या नहीं

अब बात की जाए ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को देखने की बात की जाए तो आज जहां लोग पति और पत्नी के रिश्ते को थोड़ी नोकझोक पर खत्म कर देते हैं वहीं, इस बीच राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म पॉजिटिवी को दिखाती है। पति-पत्नी के बॉन्ड और एक-दूसरे के प्रति दोनों की जिम्मेदारी को बताती है। इसके साथ ही फिल्म सपने को जीने के लिए प्रेरित भी करती है। ऐसे में कुल मिलाकर कहा जाए तो आप इसे देख सकते हैं और ये एंटरटेनिंग फिल्म है।