Mr and Mrs Mahi box office collection day 1: जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ के साथ खाता खोला है। फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई है और अब उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को जान्हवी कपूर स्टारर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कमाल का उछाल देखने को मिल सकता है।
फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक जयपुर में इस फिल्म को सबसे ज्यादा देखा गया है। यहां फिल्म की ऑक्यूपेंसी 86 प्रतिशत रही। इसके बाद चेन्नई और बेंगलुरु में इसकी ऑक्यूपेंसी 68 प्रतिशत और 63.25 प्रतिशत रही। मुंबई में 55.50% और दिल्ली एनसीआर में 61.50% रही।
आपको बता दें कि शुक्रवार को मूवी लवर्स के लिए ये फिल्म 100 रुपये की कीमत पर उपलब्ध थी। करण जौहर, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता “मिस्टर एंड मिसेज माही बॉक्स” के निर्माता हैं, जिसे निखिल मल्होत्रा और शरण शर्मा ने साथ में लिखा है।
फिल्म का डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया है और इसमें जान्हवी और राजकुमार राव मुख्य किरदार में हैं। धर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले इसे बनाया गया है। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी, जान्हवी और राजकुमार राव की एक्टिंग और उनकी जोड़ी की जमकर तारीफ हो रही है। जान्हवी कपूर और राजकुमार राव ने अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन किया है। इसके लिए जान्हवी ने दो साल तक क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली।
इससे पहले भी साथ कर चुके हैं काम
जान्हवी कपूर और राजकुमार राव इससे पहले भी एक साथ नजर आ चुके हैं। दोनों ने फिल्म ‘रूही’ में काम किया था। इस फिल्म में दोनों को पति पत्नी दिखाया है और जान्हवी कपूर इस फिल्म में खूब छक्के-चौके लगाती दिख रही हैं। इसमें उनके क्रिकेट कोच राजेश शर्मा दिखाए हैं। कुमुद मिश्रा को राजकुमार राव का पिता और जरीना वहाब को मां के रोल में दिखाया है।
