अक्षय कुमार ने इसी साल जनवरी में हिंदी सिनेमा में 3 दशक पूरा किया था। खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय अपने शानदार एक्शन के अलावा बेहतरीन कॉमेडी रोल की वजह से भी जाने जाते हैं। इसी कड़ी में साल 1997 में आई फिल्म ‘मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी’ भी शामिल है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 25 साल पूरे कर लिए हैं।

इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जूही चावला के अलावा कादर खान, सतीश कौशिक और परेश रावल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म की कहानी काफी मजेदार थी। इन सभी कलाकारों के अलावा फिल्म में एक अमेरिकन सूमो रेसलर एम्मानुएल यारब्रो भी थे। जूही चावला ने फिल्म के शूट से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे अक्षय ने उनको सेट पर एक हादसे से बचाया था।

अक्षय कुमार ने जूही को बचाया था

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने बताया है कि कैसे फिल्म की शूटिंग के शुरुआती 20 दिनों में उन्होंने ब्रेस को पहनकर ही शूट किया था क्योंकि उनके पैर में चोट लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर के घुटने में भी दर्द हो रहा था, इसलिए दोनों शूटिंग के बाद फिजियोथेरेपी सेशन के लिए जाने वाले थे। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मैं और अक्षय ‘टोटल फिदा तुमपर’ गाने की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान मैं गीली घास पर फिसल कर गिरने ही वाली थी कि उसी पल अक्षय कुमार आ गए और उन्होंने मेरे पैर को मुड़ने से बचा लिया था।

जूही चावला ने यह भी याद किया कि शॉट्स के बीच में कादर खान दिलचस्प किस्सों और पर्दे के पीछे की कहानियों को बताकर किस तरह कलाकारों और क्रू का मनोरंजन करते थे। इन सब प्यारी मेमोरीज के लिए मैं आभारी हूं।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भरुचा के साथ ‘राम सेतु’ में दिखाई देंगे, जो दिवाली के अवसर पर रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह सूर्या की तमिल फिल्म ‘सोरारई पोट्रु’ के हिंदी रीमेक में राधिका मदान के साथ भी नजर आएंगे।