कोरोना वायरस केस में जैसे-जैसे कमी आ रही है, वैसे-वैसे ही राज्य सरकारों ने भी लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर ‘आज तक’ के ‘दंगल’ शो में भी चर्चा की गई। शो के दौरान दिल्ली में उद्योगों के खुलने पर भी बातचीत हुई। वहीं, डिबेट में मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ‘आप’ नेता राघव चड्ढा पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने ‘आप’ नेता को ‘शोले’ फिल्म का अमिताभ बच्चन बताया, साथ ही कहा कि ये कुछ तो पढ़े-लिखे जैसी बातें करें।

दरअसल, चर्चा के दौरान एमपी के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने न्यूज ऐंकर सईद अंसारी से कोरोना स्थितियों पर चर्चा करते हुए कहा, “मोदी जी ने 2020 में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए स्ट्रीट वेंडर्स को सहारा दिया था और उन्हें 10 हजार का लोन दिया था। लेकिन आपने कहा था कि आरोप नहीं लगाना है।”

विश्वास सारंग ने डिबेट के दौरान आगे कहा, “लेकिन आप चाहे कितनी भी पॉजिटिव बातें करो, राघव चड्ढा और प्रताप सिंह अंत हमेशा नकारात्मक बातों से ही करते हैं। वह सीधे-सीधे ‘शोले’ के अमिताभ बच्चन बन जाएंगे कि मौसी लड़की अच्छी तो है लेकिन लड़की में ये कमियां जरूर हैं।” स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री की इन बातों को लेकर न्यूज ऐंकर सहित आप नेता राघव चड्ढा भी हंसने लगे।

 


विश्वास सारंग ने आप नेता राघव चड्ढा पर बात करते हुए आगे कहा, “मैंने राघव चड्ढा के बारे में पढ़ा था कि वह बहुत पढ़े-लिखे हैं और सीए हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी भगवान हैं, उन्होंने उद्योग खोल दिए, लेकिन दुकानें खोलने की अनुमति हमें राज्यपाल जी ने नहीं दी।”

राघव चड्ढा पर तंज कसते हुए विश्वास सारंग ने कहा, “जो कर रहे हो वो आप कर रहे हो, लेकिन जो रुक रहा है, वह राज्यपाल जी रोक रहे हैं। ऐसे कैसे चलेगा, अगर हम यहां पर बैठे हैं तो कुछ तो पढ़े-लिखे जैसी बात करें ना।” उन्होंने वैक्सीन को लेकर कहा कि मोदी सरकार ने सभी को वैक्सीन लगवाई है, लेकिन उसका किसी ने भी धन्यवाद नहीं कहा है।

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह और आप नेता राघव चड्ढा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “मैं आप लोगों से हाथ जोड़कर कह रहा हूं कि कृप्या इस आपदा में, महामारी में राजनीति करने का फायदा मत उठाइये।”