मनोरंजन के लिहाज से ये साल भी काफी कमाल का है। जनवरी में ‘इमरजेंसी’ समेत कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं और फरवरी का महीना भी बेहतरीन होने वाला है। क्योंकि इस महीने में भी एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज हो रही हैं। इसमें लव, रोमांस, ड्रामा और एक्शन सब देखने को मिलेगा। हम आपको आने वाले महीने में रिलीज हो रही फिल्मों की लिस्ट बताने वाले हैं।

लवयापा

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की ये फिल्म इस वक्त काफी चर्चा में है। दोनों की ये दूसरी फिल्म है और इसमें पहली बार ये दोनों साथ नजर आने वाले हैं। ये रोमांटिक ड्रामा है, जो 7 फरवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी काफी फ्रेश और आज के युवाओं की लाइफ पर आधारित है।

बैडएस रवि कुमार

हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravi Kumar फुल एंटरटेनर होने वाली है। फिल्म 7 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर बड़ा मजेदार है, जिसमें हिमेश रेशमिया को खूंखार अंदाज में मारधाड़ करते हुए दिखाया है। फिल्म के 3 गाने आ चुके हैं, जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सोनिया कपूर, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी हैं।

छावा

शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित ये ऐतिहासिक महाकाव्य 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने संभाजी महाराजा और येसूबाई की भूमिका निभाई है। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस पीरियड ड्रामा में अक्षय खन्ना को एक मुगल विरोधी के रूप में दिखाया गया है।

इन गलियों में

ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो डिजिटल एरा में मॉडर्न रिश्तों पर आधारित है। फिल्म में जावेद जाफरी, विवान शाह और अवंतिका दसानी हैं। ये फिल्म 28 फरवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली है।

नखरेवाली

इस वैलेंटाइन डे पर अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव की फिल्म ‘नखरेवाली’ रिलीज होने जा रही है। फिल्म का डायरेक्शन राहुल शांकल्य ने किया है और ज्योति देशपांडे, आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने फिल्म का प्रोडक्शन किया है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जो 14 फरवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है।

मेरे हसबैंड की बीवी

ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह, शक्ति कपूर, अनीता राज, डिनो मोरिया और आदित्य सील जैसे कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म कॉम्प्लिकेटेड रिलेशनशिप पर आधारित है। फिल्म 21 फरवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली है।

मिसेस

सान्या मल्होत्रा की ये फिल्म मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ आधिकारिक रीमेक है। जिसमें एक युवा महिला का घरेलू जिम्मेदारियों के साथ डांस के प्रति अपने जुनून दिखाया है। इसमें दिखाया गया है कि वो अपने पैशन और घर की जिम्मेदारियों के बीच बैलेंस कैसे बनाए रखती है। फिल्म 7 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हो रही है।

धूम धाम

यामी गौतम धर और प्रतीक गांधी की ये फिल्म वैलेंटाइन डे स्पेशल है। इसमें दोनों की शादी की पहली रात जमकर बवाल होता है। फिल्म में ढेर सारा रोमांस, कॉमेडी देखने को मिलने वाली है। ये फिल्म ओटीटी के Netflix पर 14 फरवरी को रिलीज हो रही है।