Welcome 2025: ये साल खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और फिर शुरू होगा नया साल, जो मनोरंजन की भरपूर डोज लेकर आने वाला है। साल 2024 में कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं और 2025 में भी फुल ऑन एंटरटेनमेंट होने वाला है। इस साल कई एक्टर्स साइबर क्राइम, जैसे डीपफेक वीडियो आदि का शिकार हुए और इसी विषय पर सोनू सूद अपनी फिल्म ‘फतेह’ लेकर आ रहे हैं। जिसमें वो इस जुर्म से लड़ते नजर आएंगे। इसके अलावा कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ समेत कई बड़ी फिल्में भी इस साल रिलीज हो रही हैं।

फतेह

ये फिल्म 10 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है और इस फिल्म में पहली बार सोनू सूद बतौर एक्टर ही नजर नहीं आने वाले हैं। बल्कि इस फिल्म के डायरेक्टर भी वहीं हैं। ये उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू है। जब इस फिल्म का ऐलान हुआ था उस वक्त सोनू सूद ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था, “हर दिन बहुत से लोग धोखे का शिकार होते हैं और जाल में फंसते हैं। कई सेलेब्स इसका शिकार बन रहे हैं। यह एक बड़ी चिंता का विषय है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। बहुत से लोग जिन्हें हम तक पहुंचने की जरूरत है। देशभर में करीब 200 एफआईआर दर्ज की गईं।”

नेगेटिव किरदार भी होगा जबरदस्त

इस फिल्म का पोस्टर काफी जबरदस्त हैं, जिसमें सोनू सूद के हाथ में हथौड़ा है और उसे हथौड़े से वो खून में लथपथ नीचे पड़े साइबर फ्रॉड को घसीटते हुए ले जा रहे हैं। इस फिल्म में साइबर फ्रॉड के रोल में सूरज जुमानी नजर आने वाले हैं, जिनकी सोनू सूद के साथ बराबर की टक्कर होने वाली है। इस फिल्म में नेगेटिव रोल काफी धांसू होने वाला है। ‘फतेह’ के दमदार पोस्टर में विलेन का रोल एक नया सस्पेंस क्रिएट करता है।

इमरजेंसी

कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड और विवादित फिल्म ‘इमरजेंसी’ आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म  17 जनवरी को रिलीज हो रही है। यह फिल्म 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक लगी इमरजेंसी पर आधारित है। यह भारत की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुई घटनाओं पर केंद्रित है।

कंगना ही एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर

इस फिल्म में न केवल कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, बल्कि उन्होंने ही इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। फिल्म को लेकर कई विवाद भी हुए, तब जाकर सेंसर बोर्ड ने इसे सर्टिफिकेट देकर रिलीज करने की अनुमति दी। सिख समुदाय ने फिल्म के ट्रेलर पर आपत्ति जताई थी कि इसमें उनके खिलाफ चीजें दिखाई गई हैं।

आजाद

अमन देवगन और राशा ठडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ भी जनवरी में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी एक पालतू घोड़े से एक युवा लड़के के लगाव पर आधारित है। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हो रही है।

स्काई फोर्स

अक्षय कुमार, निम्रत कौर और सारा अली खान स्टारर ये फिल्म एक भारतीय वायु सेना अधिकारी पर आधारित है। ये फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है और 24 जनवरी को रिलीज हो रही है।

देवा

शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी की फिल्म ‘देवा’ नए साल के पहले महीने के आखिरी दिन यानी 31 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी विद्रोही पुलिस अधिकारी की है जो एक हाई-प्रोफाइल मामले पर काम करते समय झूठ और विश्वासघात का पर्दाफाश करता है।