Movies Release This week: मूवी लवर्स के लिए मई के ये आखिरी कुछ दिन कमाल के होने वाले हैं, क्योंकि इस हफ्ते एक नहीं बल्कि 5-5 नई फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें सूरज पंचोली की फिल्म ‘केसरी वीर’ भी शामिल है, ये उनका बॉलीवुड में कमबैक है। इसके साथ ही 9 मई को थिएटर में रिलीज कैंसिल होने के बाद आखिरकार ‘भूल चूक माफ’ भी इस वीक रिलीज हो रही है। इस खबर में देखें कौन-कौन सी नई फिल्में आने वाली हैं।
भूल चूक माफ
सबसे पहले हम बात करेंगे राजकुमार राव की मच अवेटेड फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की, क्योंकि ये फिल्म अपनी रिलीज को लेकर विवादों में रह चुकी है। पहले फिल्म 9 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन पहलगाम में हुए अटैक के बाद मेकर्स ने घोषणा की कि ये फिल्म अब ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। जिसके बाद PVR Inox ने मेकर्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। कोर्ट ने आदेश दिया कि फिल्म को थियेटर में ही रिलीज किया जाए, अब आखिरकार ये फिल्म 23 मई को सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें राजकुमार राव के साथ वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आएंगी। इनके साथ ही संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, इश्तियाक खान और अनुभा फतेहपुरिया भी इस फिल्म का हिस्सा है।
केसरी वीर
सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ 23 मई को थिएटर में रिलीज हो रही है। इन एक्टर्स के अलावा विवेक ओबरॉय भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। इनके साथ फीमेल एक्टर की बात करें तो आकांक्षा शर्मा इसमे मुख्य किरदार में हैं। ये फिल्म गुमनाम योद्धाओं की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 14वीं शताब्दी में सोमनाथ मंदिर की रक्षा की थी।
कपकपी
श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर ‘गोलमाल 3’ के बाद फिल्म ‘कपकपी’ में साथ नजर आने वाले हैं। ये एक हॉरर कॉमेडी है, जो 23 मई को थिएटर में रिलीज होने वाली है। इन दोनों एक्टर्स के अलावा फिल्म में जाकिर हुसैन, दिव्येंदु भट्टाचार्य, इशिता राज शर्मा, साहिल वर्मा और मनमीत कौर जैसे कलाकार भी है।
मंगलाष्टक रिटर्न्स
‘मंगलाष्टक रिटर्न्स’ एक मराठी फिल्म है, जिसका निर्देशन योगेश भोसले ने किया है। ये फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने वाली है, जिसमें कमलेश सावंत, प्रसाद ओक और प्रसन्ना केतकर जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं।
लिलो एंड स्टिच
जो लोग इंग्लिश फिल्मों के शौकीन हैं, उनके लिए अमेरिकी साइंस फिक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘लिलो एंड स्टिच’ भी 23 मई को थिएटर में रिलीज हो रही है। फिल्म में बिली मैग्नेसेन, हन्नाह वडिंगम और टिया कैरेरे जैसे एक्टर्स हैं, इसके अलावा फिल्म का डायरेक्शन डीन फ्लेशर कैंप ने किया है।