इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। आज फिल्म ‘ओरू अडार लव’ का ऑफिशियल टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में एक बार फिर प्रिया प्रकाश और यंग एक्टर रोशन अब्दुल रहूफ एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों स्टार्स स्कूल की क्लास में एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं। प्रिया प्रकाश पहले ही फिल्म के पहले गाने से फेमस हो चुकी हैं अब वैलेंटाइन डे पर रिलीज किया गया फिल्म का टीजर भी अपना काम कर रहा है। फिल्म 3 मार्च 2018 को रिलीज़ होनी है।

मंगलवार (13 फरवरी) को रिलीज किया गया फिल्म ‘ओरू अडार लव’ का टीजर एक बार फिर फैंस के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। इस वीडियो में एक बार फिर प्रिया प्रकाश और रोशन अब्दुल रहूफ एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं। प्रिया और रोशन क्लास में बैठे हैं। तभी प्रिया प्रकाश रोशन की तरफ देखती हैं और हैंडगन से रोशन को किस भेजती हैं। कुछ ही घंटे पहले रिलीज किए गए इस टीजर को हजारों लोगों ने पसंद किया है और अब तक करीब 2 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं।

priya prakash varrier, video clip viral, social media, valentine week, valentine day, Oru Adaar Love, Manikya Malaraya Poovi, Malayalam movie, Manikya Malaraya Poovi Song, Vineeth Sreenivasan, Shaan Rahman

आपको बता दें कि फिल्म ‘ओरू अडार लव’ के पहले वीडियो से ही एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर और एक्टर रोशन अब्दुल रहूफ रातों रात फेमस हो चुके हैं। जहां अपने तीखे नैन नक्श और दिलकश अंदाज से प्रिया प्रकाश रातों रात जवां दिलों की धड़कन बन गई हैं। वहीं रोशन अब्दुल भी लड़कियों के बीच काफी फेमस हो रहे हैं। प्रिया प्रकाश वारियर की बात करें तो वह एक बी.कॉम स्टूडेंट हैं और उन्हेंने कोच्ची लोकल फैशन शोज में रैंप वॉक भी किया है। प्रिया को डांसिंग और सिंगिंग का भी बेहद शौक है।

वहीं 18 वर्षीय यंग एक्टर रोशन अब्दुल रहूफ अभी कॉलेज स्टूडेंट हैं। वह थ्रिसुर में आईसीए के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट हैं। रोशन एक्टर के अलावा एक अच्छे डांसर भी हैं। वह माछविल मनोरमा पर आने वाले डांस रिएलिटी शो ‘डी4’ में भी हिस्सा ले चुके हैं। वह इस शो में फाइनलिस्ट भी रहे हैं।